
सुपरहीरो उत्पाद जो डर्मेटोलॉजिस्ट अपने स्किनकेयर रूटीन में उपयोग करते हैं
सेलिब्रिटी फेवरेट डॉ किरन सेठी अपने सबसे बड़े हथियार का इस्तेमाल करतीं हैं
ब्यूटी इंडस्ट्री में हर नये विकास की जानकारी रखने में सबसे आगे रहने वाले डर्मेटोलॉजिस्ट (त्वचा विशेषज्ञ), उनके सभी बेहतरीन उत्पादों के साथ-साथ उन सभी उत्पादों को भी जानते हैं, जो असफल होते हैं। वह किसी भी तरह की खूबसूरत पैकजिंग और मार्केटिंग तरीकों से प्रभावित नहीं होते, चाहे उत्पाद कितना ही चमकदार क्यों ना हो। इसलिये जब सर्वोच्च त्वचा विशेषज्ञ, जैसे डॉ किरन सेठी यह कहती हैं कि वह किसी उत्पाद पर इतना विश्वास करती हैं की उसे रोज़ इस्तेमाल करें, तो बस आप भी उसे अपनी लिस्ट में जोड़ ही लीजिये।
क्लींज़िंग बॉम
एक तरह का ऑयल क्लींसर, क्लींज़िंग बॉम, त्वचा के प्राकृतिक तेलों को निकाले बिना त्वचा के भीतर की गंदगी और अशुद्धताओं को गहराई से निकालने के लिये प्रसिद्ध है।
डॉक्टर की पसंद: “संडे रिले क्लींज़िंग बॉम। कई आयल, बटर और क्लींजिंग स्क्रब पार्टिकल के साथ यह मेरी त्वचा को पोषित, साफ और ताज़ी महसूस कराता है।”

विटामिन सी
रोज़ाना अपनी त्वचा की देखभाल में विटामिन सी शामिल करने के कई फायदे हैं। साफ-सुथरी, मुलायम, चमकदार और सेहतमंद त्वचा, इसमें सभी प्रकार की त्वचा के लिये एसकोर्बिक एसिड होता है। बस आपको वह ढूंढना है, जो आपके लिए सर्वोत्तम काम करे।
डॉक्टर की पसंद: “एक ऐसा उत्पाद जो मेरी त्वचा की देखभाल का एक अभिन्न अंग है, और हर सुबह मुझे अपनी त्वचा को ऑक्सीडेटिव तनाव, प्रदूषण, सूरज की रोशनी और गंदगी से बचाने के लिए इसकी जरूरत पड़ती है। इसके लिये उपयुक्त उत्पाद ‘सीसडेरमा सी-विट रेडियेंस ग्लोंइग फ्लुइड’ (Sesderma C-Vit Radiance Glowing Fluid), ‘डरमाक्यूटिक ट्राई विटा सी 30 सीरम’ (Dermaceutic Tri Vita C30 serum), ‘ओरिगा फ्लेवो-सी क्रीम'(Auriga Flavo-C Cream) और ‘संडे रिले सी.ई.ओ क्रीम’ (Sunday Riley C.E.O Cream) हैं।”

सेरामाइड
डॉ सेठी के मॉइश्चराइज़र सेरामाइड से भरपूर होते है। यह त्वचा को संतुलित और पुनःनिर्माण करने में मदद करते हैं, त्वचा में नमी को बरकरार रखते हैं, इससे त्वचा में रूखापन, खुजली और सूजन होने की संभावनाएं कम हो जाती हैं।
डॉक्टर की पसंद: “मुझे ‘ए- डरमा एक्सोमेगा इमोलियंट क्रीम’ (A-Derma Exomega Emollient Cream), ‘एवेन साइकलफैट रिपेयर क्रीम’ (Avene Cicalfate Repair Cream) और ‘सेरावे मॉइश्चराइज़िंग क्रीम’ (CeraVe Moisturizing Cream) बहुत पसंद हैं।”

सनब्लॉक
आपको त्वचा को सिर्फ काले धब्बे, पिगमेंटेशन और अन्य क्षतियों से ही नहीं बचाना है, बल्कि उसे सूर्य की रौशनी से हो सकने वाले कैंसर से भी बचाने की ज़रूरत है। आजकल बाज़ार में अलग-अलग कीमतों के कई आर्गेनिक एवं प्राकृतिक उत्पाद उपलब्ध हैं, तो अब आप पुराना ‘चिपचिपा होने का’ बहाना देकर पीछा नहीं छुड़ा सकते।
डॉक्टर की पसंद: “मैं रोज़ चेहरे और गर्दन पर, कम से कम दो छोटे चम्मच सनस्क्रीन लगाती हूं। मैं बिना भूले इसे दोबारा लगाती हूं। कुछ अच्छे ब्रांड जैसे – ‘ज़ेडस्क्रीन’ (Zscreen), ‘कूला’ (Coola) और अन्य 100 फीसदी मिनरल सनस्क्रीन, फिलहाल मेरे बहुत पसंदीदा हैं।”

रेटिनोल या एल्फा-हाइड्रोक्सी एसिड्स
रेटिनोल ‘विटामिन ए’ से लिया गया है, जो बाजार में उपलब्ध, कुछ वैज्ञानिक तौर पर प्रमाणित एंटी एजिंग अवयवों में से एक है। यह अक्सर कोलेजन को बढ़ाने, त्वचा में भरावट लाने और झुर्रियों को खत्म करने के लिए काम में लिया जाता है- यह ज्यादातर क्योर-आल इन स्किनकेयर के नाम से जाना सकता है। एल्फा हाइड्रोक्सी एसिड (AHA), हल्के प्रभावी केमिकल एक्सफोलिएटर्स की तरह, त्वचा पर सौम्य रूप से काम करते हैं। यह ऊपरी तौर पर लगाये जाने वाले खुमानी और अखरोट के स्क्रब से बहुत बेहतर हैं। एल्फा हाइड्रोक्सी एसिड आपकी त्वचा को कोमल, एकसार और जवान दिखाने में मदद करता है।
डॉक्टर की पसंद: ‘यह सभी अवयव एजिंग कम करने, कोलेजन बढ़ाने और चमक बढ़ाने में सहायक हैं। आप इन्हें रात को लगा सकते हैं। मुझे ‘सेसडिरमा का एज़ेलेक आरयू सीरम’ (Sesderma’s Azelac RU Serum) और रेटिनोल के लिये ‘आरओसी रेटिनोल कॉरेक्शन डीप रिंकल सीरम’ (RoC Retinol Correxion Deep Wrinkle Serum) पसंद है। एल्फा हाइड्रोक्सी एसिड के लिये डॉ डेनिस ग्रोस का ‘एल्फा बीटा एक्स्ट्रा स्ट्रेंथ डेली पील’ (Alpha Beta Extra Strength Daily Peel) और ‘सेसडिरमा का एकग्लिकोलिक सीरम’ (Sesderma’s Acglicolic Serum) बहुत बेहतर काम करते हैं।”

बोनस: फेस ऑयल को अक्सर गलत समझा जाता है। सभी तेल भारीपन और रोम कूपों को भरने वाले नहीं होते। बस आपको अपनी त्वचा के अनुसार सही चुनाव करना है।
डॉक्टर की पसंद: “रोज़हिप तेल (Rosehip oil) बहुत बढ़िया है। विंटनर्स डॉटर (Vintner’s Daughter) और ‘असेंशयिल बॉडी कोट्योर’ (Essential Body Couture) में त्वचा के लिए कई अच्छे तेलों का मिश्रण हैं। ”