
ये नया फेस मास्क ब्यूटी स्लीप में 'ब्यूटी' डालता है
“हाइड्रेशन, चमक और मरम्मत – भारतीय त्वचा के लिए तीन पवित्र स्तंभ”
पिछली बार जब मैंने नानी का बताया पारंपरिक हल्दी फेस मास्क लगाने की कोशिश की थी, तो मैंने अपने पसंदीदा पायजामा सेट पर ऐसा दाग लगाया की फिर दो दिनों तक मैं बिल्कुल होमर सिम्पसन की तरह दिखता घूम रहा था। तो जब मैंने सुना कि किसी ने भारतीय किचन में मौजूद इस पसंदीदा ब्यूटी इन्ग्रीडिएंट को मॉडर्न साइंस के साथ मिला कर इसे और प्रभावशाली बना दिया है, तो मैंने इसके बारे में और खोजबीन शुरू कर दी। और तब मुझे पता चला कि वाकई में यह हल्दी फ़ेस मास्क अपना काम तब करता है, जब रात में आप अपनी आठ (अच्छा चलिए, छह) घंटे की नींद पूरी कर होते हैं।
भारतीय इन्ग्रीडिएंट्स के जादू और देश के सर्वोपरि डर्मैटोलॉजिस्ट्स की विशेषज्ञता के मेल से तैयार किया गया, डॉ शेठ का हल्दी ऐंड हायल्यूरोनिक एसिड स्लीपिंग मास्क इस तरह बनाया गया है कि आप इसे सोने से ठीक पहले लगा सकते हैं। सोते समय जब आपका शरीर आराम करता है और ताज़गी प्राप्त करता है, तो इस मास्क का केवल एक ही उद्देश्य होता है- आपकी त्वचा को हाइड्रेट करना, चमकाना औैर उसकी मरम्मत करना। यह रात में लगाए जाने वाले दूसरे प्रोडक्ट्स के अच्छे प्रभावों को आपकी त्वचा के भीतर सील कर देता है, त्वचा को चमक देता है और रात में त्वचा से होने वाली पानी की कमी को रोकता है।

यदि आप उन लोगों में से हैं, जो अपने प्रोडक्ट्स के लेबल को अच्छी तरह पढ़ते हैं (स्मार्ट मूव), तो अपने चेकबॉक्स को टिक करने के लिए तैयार रहें। इस फेस मास्क के इंग्रीडिएंट्स में सबसे महत्वपूर्ण ऊर्जास्रोत – हर दक्षिण एशियाई घराने के पसंदीदा मसाले, हल्दी के तेल का सत्व शामिल हैं जो सूजन, मुँहासे और बेजान त्वचा से लड़ता है। इसे हायल्यूरोनिक ऐसिड के साथ मिलाया गया है, ताकि नमी आपकी त्वचा के भीतर तक पहुंच सके। साथ ही, इसमें सेरामाइड्स हैं जो त्वचा की अवरोधकता को बढ़ाते हैं और स्वास्थ्यवर्धक गोटू कोला (सेन्टेला एशियाटिका एक्स्ट्रैक्ट) भी है। इस प्रोडक्ट की मदद से, मैरी कोन्डो की तरह आप भी अपनी ब्यूटी शेल्फ को डीक्लटर कर पाएंगी।
“यह मास्क आपकी त्वचा की रंगत को एक समान बनाता है, त्वचा को हाइड्रेट और इसकी मरम्मत भी करता है – यही वो तीनों चीज़े हैं, जिनकी भारतीय त्वचा को ज़रूरत होती है,” डॉ अनीश शेठ समझाते हैं। ट्वीक के हेडक्वार्टर में, इस मास्क का इस्तेमाल करते हुए हमने पाया कि यह मास्क पहले स्पर्श में ही बहुत कोमल है और जैसे ही आप इसे त्वचा पर फैलाते हैं यह पिघलते हुए त्वचा में समा जाता है। यदि आप अपनी त्वचा की संवेदनशीलता को लेकर चिंतित हैं, तो आपको यह जान कर ख़ुशी होगी कि इसका फॉर्मुलेशन पीएच-संतुलित है और यह कृत्रिम सुगंधों से मुक्त है। यह बताने की तो ज़रूरत ही नहीं है कि इसके इंग्रीडिएंट्स की मिट्टी जैसी भीनी ख़ुशबू आपको एक शांत गहरी नींद में ले जा सकती है।

तो इसके होते हुए अब आप किसी और के साथ सोने क्यों जाएंगी?