
ट्वीक ट्राइब का हिस्सा बनें, हमारी ऑफिशियल मर्चन्डाइज़ के साथ
केवल द सोल्ड स्टोर्स पर उपलब्ध
जब बराक ओबामा राष्ट्रपति थे, वे रोज़ाना एक जैसा ग्रे सूट ही पहनते थे, क्योंकि उनका मानना था कि इस तरह अपने पहले से ही व्यस्त कार्यक्रम के बीच उन्हें कम से कम एक निर्णय तो कम लेना होगा। यदि आप भी स्नूज़ अलार्म के कुछ अतिरिक्त पल बचाने के लिए एक सिग्नेचर लुक अपनाना चाहते हैं, तो शायद आप कुछ कम शोकमय कपड़े अपनाना चाहें। कुछ ऐसा जो अनोखे हो और बहुपयोगी हो। कुछ ट्वीक इंडिया ऑफिशियल मर्चन्डाइज़ के पहले कलेक्शन जैसा, जो केवल द सोल्ड स्टोर्स पर उपलब्ध है।
फिर चाहे आप हमारी वजाइना एक्टिविस्ट टी-शर्ट पहनकर अपनी निष्ठा का प्रदर्शन करें या फिर दुनिया को #TweakIt करने के लिए प्रेरित करें, आप बार-बार खुद को हमारी लुभावनी टी-शर्ट्स लेने को उत्सुक पाएंगे।
क्या कभी ना खत्म होने वाले कॉफ़ी के कप, लम्बी मीटिंग्स के दौरान आपकी ऊर्जा का स्त्रोत हैं? तो ट्वीक इंडिया की ऑफिशियल मर्चन्डाइज़ कलेक्शन के असाधारण मग्स के साथ आपको ऑफ़िस की कॉफ़ी और भी स्वादिष्ट लगेगी। हमारे मल्टीटास्किंग एथॉस के अनुरूप, यह मग आपके सक्यूलेन्ट कलेक्शन के लिए मजेदार प्लांटर्स की तरह भी काम आ सकतें हैं।
जब आप हमारे मर्चन्डाइज़ में से अपनी पसंदीदा चीज़ें चुन रहे होंगे, तो साथ ही आप अपनी कार्ट में कुछ अच्छे कर्म भी इकट्ठा करते जा रहे होंगे। ट्वीक इंडिया ऑफिशियल मर्चन्डाइज़ की बिक्री का एक हिस्सा सेव द चिल्ड्रन नामक एन.जी.ओ. को जाएगा, जिसके साथ ट्वीक इंडिया की संस्थापक ट्विंकल खन्ना पिछले कुछ वर्षों से जुड़ी हुई हैं।