
₹20,000 में 8 निवेश, जो वाकई उनकी भारी कीमत के लायक हैं
आप भी फैशन ए-लिस्टर्स के रैंक में शामिल हों, जो जानते हैं की स्टाइल को टिकाऊ कैसे बनाया जाता है
सोफी किन्सेला की सबसे ज़्यादा बिकने वाली किताब, कंफेशन ऑफ ए शॉपकोलिक में हम एक ऐसी अमीर बेचारी लड़की रिबेक्का ब्लूमवुड से मिलते है, जिसे फैशन की बुरी लत है। वह अपने हर अनावश्यक खर्चें को ‘निवेश’ बताकर उसे उचित ठहराती है। वह कहती है, “दुनिया का सबसे बेहतरीन छोटा कार्डिगन, लोग मुझे ‘ग्रे कार्डिगन’ वाली लड़की कहेंगे और यह मेरे काफी समय तक काम आएगा। सही मायने में, यह एक निवेश है।” मैं भी बिलकुल यही कहती। किशोरावस्था से ही मेरी खरीददारी भी ऐसी ही रही है, मैं ‘लाल हैट वाली लड़की’ (इतनी लागत में तो पूरी गर्मियों के कपड़े आ जाये) के रूप में जानी जाती थी। मुझे ‘ग्रीन जींस वाली लड़की’ (जिसका मैंने कैंप पर न जाकर चुनाव किया था) और आखिरकार मुझे ‘गोल्डन लहंगे वाली लड़की’ (जिसे मैं अपने पैरेंट्स से दीवाली बोनस के तौर पर लेने में कामयाब रही थी) के नाम से भी पुकारा जाता था।
यह सब धोखाधड़ी बस 20 साल की उम्र तक चली, जब तक मैंने खुद अपनी खरीददारी के बिलों का भुगतान खुद करना शुरू किया और पाया कि ‘हाई स्ट्रीट’ कपड़े दो या तीन बार पहनने के बाद खराब से दिखने लगते हैं। इसके साथ ही ‘ज़ारा’ का गोल्डन रूल है, कि अगर आपने सबसे बढ़िया पोलका ड्रैस ली है, तो शहर की हज़ारों लड़कियों ने भी वही ली होगी और वह भी उसी दिन पहनेंगी, जिस दिन आपने पहनी होगी। वैसे भी अपने ग्रह की समस्याओं से जूझने के लिए, यह उल्लेख करने की जरूरत नहीं है कि कुछ टिकाऊ फैसले लेने की सख्त जरुरत है।
इसलिये मैंने अपनी खरीदारी के विकल्पों का दोबारा मूल्यांकन करने का निर्णय लिया। मैंने इंटरनेट पर एक से एक डिज़ाइनर और विशिष्ट कपड़ों को ढ़ूंढना शुरू किया, जिसे खरीदने के लिये भले ही मैं कुछ महीनों तक बचत करूं। माना की, वह मॉल के सस्ते कपड़ों के मुकाबले बहुत महंगे है, लेकिन वह लंबे समय तक चलते है। यह तो साधारण सा गणित है- मैं ₹20,000 में ट्रेंडी कपड़े में निवेश करूं, जिसे कुछ ही बार पहना जा सके या ₹20,000 में कुछ क्लासिक कपड़ों में निवेश करूं, जो बदलते ट्रेंड, जॉब और रिलेशनशिप स्टेट्स के बावजूद साथ दें?
यहां ₹20,000 में, 8 ऐसे निवेश है, जिसमें आप पैसा लगा सकते हो:
द ब्लेजर ड्रेस
वजह: केवल इसलिए, क्योंकि आप ट्रेंडी ब्लेज़र ड्रैस के साथ फ्लेअर्ड पैंट्स पहनकर शाम 5 बजे की बिज़नेस मीटिंग अटैंड कर सकते हैं और फिर पैंट उतारकर शाम 7 बजे ‘बार’ में इंजॉय भी कर सकते हैं।
कीमत: Rs 20,000
मौका: अपने सहकर्मी दोस्त को शहर दिखाना, ‘डर्बी रेस’ देखने जाने के लिए (साथ में हैट भी पहनिये)
क्रिस्प सफेद कमीज़
वजह: दोस्तो, इस सफेद कमीज़ में सुपरपॉवर है। इसे तब पहने जब आप चाहते हों की आपकी मीटिंग अच्छी गुज़रे, या कोई महत्वपूर्ण दिन हो या आप ड्रामेटिक महसूस कर रहे हों।
कीमत: Rs 19,000.
मौका: फैंसी डिनर डेट, महत्वपूर्ण मीटिंग
नई क्लासिक ब्लैक ड्रैस
वजह: डिज़ाइनर ‘नोरमा कमाली’, सेक्सी बहु-उपयोगी कपड़ो का पर्याय बन चुकी हैं। साथ ही इस ब्रांड को ‘रिहाना’ द्वारा स्वीकृति मिली हुई है। आप इंटरनल बॉडी सूट के साथ क्लासिक ब्लैक ड्रैस ले सकते है।
कीमत: Rs 15,986
मौका: कंपनी की कॉकटेल नाइट, आपके खास दोस्त की सगाई की पार्टी
द रैप ड्रेस
वजह: ज़्यादा समय बिताये बिना, विविध रंगों और बेहतरीन डिटेल के साथ बनी ‘नोटबुक स्टूडियो’ की इस ‘रैप ड्रेस’ को आप आसानी से स्टाइल करके, किसी को भी अपने लुक्स से प्रभावित कर सकते है।
कीमत: Rs 10,500.
मौका: अपनी गर्लफ्रेंड्स के साथ छुट्टियां बिताना
द मेडलियन नेकलैस
वजह: ‘दांते’ (Dante) की ‘डिवाइन कॉमडी’ (Divine Comedy) से प्रेरित, डिज़ाइनर ‘रोश महतानी’ की ‘एलीगीरी’ (Alighieri) ज्वैलरी, कई जाने-माने अंतरराष्ट्रीय प्रकाशनों के पन्नों में अमर हो गयी है। इसका ‘आई -1 लियॉन मेडलियन नेकलैस’ (I-l Leone Medallion necklace) आपकी आधुनिक विरासत का वह हिस्सा बन सकता है, जिसे आप कई सालों तक संजोकर रख सकते हैं।
कीमत: Rs 18,754
मौका: काम से जुड़ी मीटिंग्स में, क्लासिक सफेद शर्ट के साथ पहनकर जाने पर आप आत्मविश्वास से भरा महसूस करेंगी।
नई क्लासिक हील
वजह: ‘मीस्ता’ (Miista) के उत्कृष्ट ‘हील’ (ऊँची ऐड़ी वाले जूते), फैशन के इस दौर में नारीवाद का प्रतिनिधित्व करते है। खूबसूरत, उपयोगी, एवं आरामदायक जूते, जिसे आप लिए बिना रह ही नहीं सकते।
कीमत: Rs 8,707.
मौका: यूरोपीयन शहरों की गलियों को छानना, अपने पुराने दोस्तों के साथ एक बेफिक्र ‘डांस नाइट’
द हूप्स
वजह: ‘हूप्स’ (कानों की बालियां) हर आकार के चेहरे पर जचतीं हैं और ‘मिशो’ (Misho) की स्टर्लिंग चाँदी की खूबसूरत बालियां तो आपका हमेशा साथ देतीं हैं, चाहे वो एथेलेटिक लुक हो या ऑफिस का।
कीमत: Rs 14,950.
मौका: समुद्र तट पर, एनवर्सिरी मनाने जापान जाते हुये
द स्लिंग बैग
वजह: हर किसी को एक छोटा ‘स्लिंग बैग’ चाहिए होता है, फिर वो चाहे उधार लिया जाए या मिन्नतें करके माँगा जाए, बस उम्मीद है की चुराया न जाए।
कीमत: Rs 11,800.
मौका: रोजमर्रा के कामों के लिए, अपने दोस्त के घर पार्टी में जहां आप खुलकर डांस कर सके।