
होशियार लड़कियों के घुंघराले बाल संभालने की गाइड
प्यार ज्यादा और तकरार कम
एक पुराने बॉयफ्रेंड के टॉक्सिक व्हाट्सएप मैसेज की तरह, घुंघराले बाल वह आखिरी चीज है जिनके साथ आप एक व्यस्त सुबह पर उठना चाहेंगे। और फिर सिर पर बनें उस बालों के झुग्गे का दोष गलत शैम्पू से लेकर गीले बालों के साथ सो जाना या फिर बुरे वक़्त पर मढ़ दिया जाता है।
लेकिन घुंघराले बाल क्या हैं और यह कैसे होते हैं? जब बाल क्षतिग्रस्त हों, केमिकल उपचार या नमी की कमी के कारण क्यूटिकल (बालों की बाहरी सतह) ऊपर की ओर उठ जाती है और अत्यधिक नमी के संपर्क में आने से फूल के कॉटन कैंडी जैसे दिखने लग जातें हैं। अगर इसे नियंत्रित कर सकें, तो घुंघराले बाल बाउंस, घनापन और बनावट देते हैं, सपाट दिखने से बचाते हैं। देखा जाए तो इनके साथ प्यार और तकरार का रिश्ता है।
यहाँ, चार मशहूर हस्तियां आपको घुंघराले बालों को सँभालने में मदद कर रही हैं
अनुष्का मूलचंदानी, ‘फैशन इंफ्लूंसर’

“मेरे बालों को मुझसे पहले पता चल जाता था कि बारिश हो रही है और यह अपने आप घुंघराले बालों का गुच्छा बन जाते। इससे निपटने के लिये मैं ‘क्लाइमेट कंट्रोल शैंपू’ और घुंघरालापन कम करने वाले कंडीशनर का इस्तेमाल करती हूं। मैं किसी भी तरह के गर्म उपकरणों के इस्तेमाल से बचती हूं और बालों को अपने आप 80 फीसदी सूखने के बाद दो बॉक्सर चोटियां बना लेती हूं। सोने से पहले चोटियों पर थोड़ा सा पानी का स्प्रे या मूस लगा लेती हूं।
अगले दिन चोटी खोलने से पहले मैं थोड़ा सा हेयर स्प्रे करती हूं, इससे मुझे लहराते हुए बाउंसी बाल मिलते हैं। यह ऐसे ही रहते हैं जब तक आप इसे बांधकर जूड़ा नहीं बना लेते।”
शारवी भुजबल, ‘मॉडल’

“कोई कलर या केमिकल उपचार न कराने के बावजूद भी घुंघराले बाल हमेशा मेरी सौंदर्य सम्बंधित चिंता का कारण रहे हैं। मैंने कई घरेलू नुस्खों से लेकर सैलून में इलाज तक करवाया। नारियल का तेल सबके लिये हीरो होगा, लेकिन मेरे सिर की त्वचा को सुखा देता है। और बालों को ताकत देने वाले सबसे बेहतरीन ओलाप्लेक्स ने तो मेरे घुंघराले बालों की समस्या में इज़ाफ़ा ही किया है।
मेरी हेयर स्टाइलिस्ट ने नियमित तौर पर हेयर स्पा और तेल मालिश की सलाह दी, लेकिन ये भी कुछ समय ही काम करते हैं। जैसे ही बालों में नमी का स्तर बढ़ता, बाल वापस वैसे ही हो जाते। आखिर में सब कुछ करने के बाद मैंने ‘केराटिन सिस्टइन इलाज’ (Keratin Cysteine Treatment) अपनाया, जो बालों को ज़रूरी प्रोटीन देता है और इससे बाल मुलायम और सीधे लगने लगे। अब मैं ‘सल्फेट फ्री केराटिन शैंपू’ का उपयोग करती हूं और ‘मोरोक्कोन ऑयल स्मूथिंग मॉस्क’ (Moroccanoil Smoothing mask) लगाती हूं। मेरे बाल इससे पहले कभी इतने बेहतरीन नहीं लगे।”
मिष्टी खत्री, ‘फिटनेस ट्रेनर’

“मेरी सक्रिय जीवनशैली की वजह से मेरे बाल बहुत ज़्यादा घुंघराले और गंदे रहते हैं और इसके साथ मैंने बालों में हाईलाइट्स भी करवा लिये, जिससे बालों में और ज्यादा रूखापन आ गया।
मैं बालों को हफ्ते में 2 से 3 बार सल्फेट-रहित ‘लश हैंडमेड’ साबुन (Lush Handmade Soapbar) से धोती हूं और इसके बाद बहुत सारा कंडीशनर लगाती हूं। जब यह नम हो जाते हैं, तो मैं रूखेपन से बचाने और चमक के लिये ‘आर्गन’ का तेल लगाती हूं।
जब बात त्वचा या बालों की देखभाल की हो, तो मैं घरेलू नुस्खों को बहुत महत्व देती हूं। तीन हफ्तों में एक बार, मैं घर पर अंडे के सफेद भाग, दही और आयुर्वेदिक हर्बल पाउडर का पैक बनाकर आधे घंटे तक रखती हूं और फिर सिर धो लेती हूं। नारियल, बादाम और सूरजमुखी के तेल को मिलाकर हफ्ते में दो बार सिर की मसाज करती हूं।
इसे मैं सिर धोने से 15 मिनट पहले लगाती हूं और फिर अच्छे से बाल धो लेती हूं। इससे मेरे बालों में नमी बनी रहती है। मुझे लगता है कि किसी उत्पाद के बाहरी इस्तेमाल से ज़्यादा, आप किन चीजों का सेवन करतें हैं, वह आपके बालों पर ज्यादा दिखता है। इसलिये प्रचुर मात्रा में प्रोटीन डाइट लें, जो पूरे शरीर को सेहतमंद रखने में मदद करती है।”
मौसम गांधी, ‘मेकअप आर्टिस्ट’

“गर्मी और उमस भरे मौसम में आपके सेहतमंद बालों का समय पूरा हो जाता है। गर्मी और उमस मिलकर मेरे बालों को इतना खराब कर देते हैं कि उन्हें संभालना मुश्किल हो जाता है। बालों में कराया हल्का भूरा रंग, इस स्थिति में मेरे घुंघराले बालों को और बदतर दिखाता हैं। आमतौर पर मेरा काम सुबह जल्दी शुरू हो जाता है और मेरे पास इतना समय नहीं होता कि क्लाइंट के पास जाने से पहले मैं अपने बालों को स्टाइल कर सकूं। इसकी बजाय, मैं ऐसे शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करतीं हूं, जो मेरे बालों को सीधा प्रतीत करातें हैं। यह खुद-ब-खुद ही रूखे बालों को खत्म कर देता है। मैं बालों को तौलिये से सुखाने के बाद ‘मोरोक्कोन ऑयल ट्रीटमेंट’ सीरम लगा कर छोड़ देती हूं।
रात में बाल धोने के बाद, मैं हमेशा सोने से पहले बालों में कंघी कर उन्हें सीधा कर लेती हूं ताकि सुबह उठने पर घुंघराले बालों से बच सकूं। मैं इस बात का खास ध्यान रखती हूं कि गीले बालों के साथ धूप में न निकलूं, इससे बालों के कूपों को नुकसान पहुंचता है, जिससे बाल और अधिक घुंघराले हो जाते हैं। अगर कोई भी उपाय काम न करे, तो मैं अपने बालों की चोटी या जुड़ा बना लेती हूं।”
स्टाइलिस्ट: दिव्या गुरसाहनी; हेयर: क्रिसन फ़िगरेडो; मेक-अप: रिद्धिमा शर्मा;
शर्ट, टॉमी हिलफिगर