
हेयर कलर से हुई दुर्दशा, आलिआ भट्ट की हेयर स्टाइलिस्ट से बचाव के तरीके सीखें
बास्किन रोब्बिंस की आइसक्रीम के फ्लेवर से ज्यादा तो प्रियंका बोरकर के बालों में रंग हैं
वह सिर्फ मलेरिया का इलाज खोज रहा था, पर उसे मिला एक खूबसूरत हल्के बैंगनी रंग का डाई। 1863 में, अंग्रेज केमिस्ट विलियम हेनरी परकिन, ने अनजाने में मलेरिया का इलाज ढ़ूंढते हुये एक ऐसा सिंथेटिक डाई बनाया, जो अब हेयर कलर समेत सभी परमानेंट डाई का एक महत्वपूर्ण घटक बन गया है। उनकी यह गलती हर उस व्यक्ति के लिए वरदान साबित हुई, जो की असमय होने वाले सफ़ेद बालों की समस्या से जूझ रहा है।
View this post on InstagramOn my way to the pot of gold ? ? #braids #boxbraids #rainbowhair #freebird #smilesmilesmile
A post shared by Priyanka Borkar (@priyanka.s.borkar) on
पर किसे पता था, कि इंस्टाग्राम पर खुद को बेहतर दिखाने और पीछे न छूट जाने की होड़ में, कराए हुए यह बेहतरीन ओंब्रे और लाल कलर के बाल कुछ दिन बाद ऐसे लगने लगेंगे जैसे सहारा के रेगिस्तान में टिनटिन के झुलसे हुए बाल।
कलर किये हुए बालों की सही देखभाल के लिए हमने सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट प्रियंका बोरकर से सलाह ली, जो आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा जैसे स्टार्स के खूबसूरत बालों के जादू के लिए जानी जाती हैं। आप इन सुझावों को कलर किये हुए बालों के रखरखाव के लिए ‘ट्वीक गाइड’ के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
हेयर कलर से पहले की देखभाल
यह स्टेप उतना ही महत्वपूर्ण है, जितनी ‘कांन्स रेड कारपेट’ की तैयारी करना। बोरकर बताती हैं, “हेयर कलर कराने से पहले, सुनिश्चित करें कि बाल हाइड्रेटेड और पोषित हों। खुद तेल से पोषण करें या सैलून में उपलब्ध उपचार करायें।” बोरकर खुद वैला ऑयल रिफलेक्शन ट्रीटमेंट (Wella Oil Reflection Treatment) पसंद करती हैं।
हेयर कलर के बाद की देखभाल
बाजार में उपलब्ध रंगीन पैकेजिंग या सुगंध-युक्त प्रोडक्ट्स से भ्रमित न हों, ऐसे प्रोडक्ट्स को ध्यान में रखें जो यू-वी किरणों से बचाएं और कलर किये हुए बालों के लिए ही बनाए गए हों। बोरकर के अनुसार, लोरियल विटामिनो (L’Oreal Vitamino) शैंपू और कंडीशनर एवं केरास्टेस का बैन क्रोमैटिक (Kerastase’s Bain Chromatique) सल्फेट फ्री शैंपू, दोनों ही कलर किये हुए बालों के लिए बहुत अच्छे हैं। इनमें एंटी ऑक्सीडेंट कॉम्प्लेक्स और यूवी फिल्टर हैं, जो तेज धूप से होने वाली क्षति को रोकते हैं। केरास्टेस का फोडेंट क्रोमैटिक (Kerastase’s Fondant Chromatique) कंडीशनर भी अच्छा विकल्प है। इसमें मौजूद विटामिन ई और राइस ब्रान तेल, बालों को फाइबर से पोषित करके हेयर कलर को चमकदार बनाते हैं।
हेयर कलर के बाद की देखभाल का सिर्फ एक ही उपाय है – कंडीशनिंग, कंडीशनिंग और कंडीशनिंग। बालों में शैम्पू से झाग बनाने की प्रक्रिया बालों के प्राकृतिक तेल को नष्ट करती है और बालों की ऊपरी परत ‘हेयर क्यूटिकल’ को भी नुक्सान पहुँचाती है। बोरकर कहती हैं, “बालों में कलर हो या नहीं, ‘क्यूटिकल’ की देखभाल करना अति आवश्यक है।’’ कंडीशनर यही करता है और साथ ही बालों को नमी भी देता है।
हेयर कलर के बाद की सबसे बड़ी गलती
हेयर कलर के बाद लोगों को अक्सर कलर निकलने की समस्या आने लगती है। बोरकर सलाह देती हैं, “इसका सबसे अच्छा तरीका है कि सिर धोना कम कर दें। हफ्ते में 4 बार शैंपू करने की बजाय 2 बार कर दें। इससे बालों में रंग ज़्यादा समय तक टिका रहेगा और प्राकृतिक तेल भी बना रहेगा।’’ तैलीय बालों को तरोताज़ा रखने के लिए ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल उपयुक्त है। यूवी सुरक्षा वाला कोई भी ड्राई शैंपू बालों के रंग को कम नहीं होने देता और उनका प्राकृतिक बाउंस बनाये रखता है। बैटिस्ट (Batiste) में कई बेहतरीन ड्राई शैंपू हैं। बैटिस्ट रूट कंसीलर (Batiste Root Concealer) बालों की जड़ों को कवर करते हुये आपके प्राकृतिक हेयर कलर में घुलमिल जाता है।
बालों की प्रकार के अनुसार उनकी केयर करें
रॅपन्ज़ेल के जादुई बालों को भी केयर की जरूरत थी। बालों की केयर उनके प्रकार पर निर्भर करती है। बोरकर सलाह देती हैं, कि सीधे बालों के लिये ‘लोरियल का विटामिनो (Vitamino by L’Oreal)’ और घुंघराले एवं रूखे बालों के लिये ‘वैला ब्रिलियन्स (Wella Brilliance) शैंपू और कंडीशनर’ का इस्तेमाल उपयुक्त है।
कलर को लंबे समय तक रखने के तरीके
कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है। कलर को लम्बे समय तक बनाये रखने के लिए गर्म पानी का उपयोग बंद करें। इससे न सिर्फ बाल रूखे होते हैं, बल्कि उनका कलर भी तेज़ी से उड़ने लगता है। कंडीशनर को ठंडे पानी से धोने से कलर लंबे समय तक बना रहता है। अगर हेयर स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करना अतिआवश्यक है, तो उनकी गर्मी से बालों को बचाने के लिए ओलाप्लेक्स (Olaplex) के प्रोडक्ट्स का उपयोग करें।
तेल से मसाज करें और दोहराएं
बोरकर कहती हैं, “मेरा मानना है कि तेल के मसाज करने से सिर की त्वचा को फायदा होता है, लेकिन बालों की लम्बाई पर तेल लगाने से कोई फर्क नहीं पड़ता।’’ सिर की त्वचा पर ही तेल की अच्छी मसाज करें। खून के सर्क्युलेशन से जड़ों को फायदा होगा और अतिरिक्त तेल निकालने के लिये बार-बार शैंपू का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा।
हाईड्रेशन का ध्यान रखें
जिस तरह, एक लम्बे दिन के बाद निम्बू पानी आपके शरीर को स्फूर्ति प्रदान करता है, ठीक उसी तरह पौष्टिक चीजें जैसे एवाकाडो, केले, दही, शहद, मेयोनेज़, नारियल का दूध, विटामिन-ई तेल और एलोवेरा जैल से बने घरेलू नुस्खें हमारे बालो पर असर करते हैं। कलर के बाद बालों में नमी की कमी और रूखापन आ जाता है। कभी-कभी सिर्फ कंडीशनर से बाल धोना, हेयर पैक्स और तेल लगाना भी अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करें।
कंडीशनिंग हेयर मास्क
सामग्री
½ पका हुआ एवाकाडो
1 पका केला
1 चम्मच ऑलिव तेल (जैतून का तेल)
समय – 60 मिनट
बनाने का तरीका
- कटोरी में एवाकाडो और केले को अच्छे से मसलें । गांठों को खत्म करने के लिये इसमें ऑलिव तेल मिलाएं और इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें।
- फिर इसे बालों की जड़ों से लेकर टिप तक लगायें।
- पूरी तरह बालों को कवर करने के बाद इस पैक को करीब एक घंटे लगाये रखें।
- इसके बाद ठंडे पानी के साथ सल्फेट फ्री शैंपू से बाल धोयें।
प्रोटीन हेयर पैक
सामग्री
1 अंडा
2 चम्मच मेयोनेज़
समय – 45 मिनट
बनाने का तरीका
- कटोरे में इन सभी को तब तक मिक्स करें, जब तक यह अच्छी तरह एक दूसरे में मिल जाए
- इस मिक्सचर को बालों में लगाये और इसे टिप पर ज़्यादा लगायें।
- जब मिक्सचर पूरी तरह से बालों में लग जाये, तो इसे करीब 45 मिनट तक रखें।
- फिर ठंडे पानी के साथ सल्फेट फ्री शैंपू से बालों को धोयें।