
गिफ़्ट कीजिए ख़ूबसूरत त्वचा
ऐसा एक बार ही होगा, जब आपकी नानी और भतीजी दोनों एक ही तोहफे के लिए आपकी चापलूसी करेंगीं
दिवाली वो समय है, जब पूरे परिवार के लोग साथ होते हैं। यह धमाल वाला, ख़ुशबुओं से भरा और धन की बरसात (ताश पार्टी ) वाला त्यौहार है। ये बात और है कि मोतीचूर के लड्डुओं की जगह शुगर-फ्री खजूर के लड्डुओं ने ली है, और अब आरती खुद गाने की बजाय हम इसे यूट्यूब से स्ट्रीम कर लेते हैं, लेकिन यही तो वो त्यौहार हैं, जिनके क़ीमती पलों से हमारी यादें बनती हैं और हम अपनी संस्कृति का जश्न मनाते हैं। हम तोहफ़े देते हैं, क्योंकि भारत में इस बड़े त्यौहार का जश्न अपनों को गिफ़्ट-रैप किए हुए तोहफ़े देकर उनके प्रति प्यार जताए बिना पूरा कहां होता है?

इस दिवाली, हमने तोहफ़े देने का यह भारी काम फ़ॉरेस्ट इसेंशियल्स को सौंप दिया है। इस लक्ज़री आयुर्वेद ब्रैंड ने परफेक्ट गिफ़्टिंग बॉक्सेज़ डिज़ाइन किए हैं, जो भारतीय पौराणिक, कालातीत कहानियों से और पीढ़ियों से चली आ रही परंपराओं से प्रेरित हैं। जहां इसकी पैकेजिंग पर फ्रेम करवा लेने जैसे चित्र हैं, वहीं इसके भीतर कुशल तरीक़े से तैयार किए गए स्किनकेयर प्रोडक्ट्स हैं, ये प्रोडक्ट्स ऐसे हैं कि एक साथ आपकी नानी और आपकी भतीजी दोनों को ही बेहद पसंद आएंगे।
हमारा सबसे पसंदीदा उनका गॉडेस सरस्वती गिफ़्ट बॉक्स है, जो उस नारी ऊर्जा की शक्ति के प्रति सम्मान है, जो दुनियां से अराजकता का नाश करती हैं और बुद्धिमत्ता प्रदान करने के लिए ज़िम्मेदार है। हमारे जीवन की सभी बॉस लेडीज के लिए उपयुक्त इस बॉक्स में वेल्वेट सिल्क बॉडी क्रीम, शावर वॉश, बॉडी मिस्ट, बॉडी ऑइल और एक लग्ज़री सोप मौजूद है, क्योंकि जब आप सबकुछ ले सकती हैं तो सिर्फ किसी एक को क्यों चुनना?

घर के पुरुषों के लिए (जो हमारी पसंदीदा क्रीम्स को चुराकर इस्तेमाल करते हैं और ख़ुशबू का पुख़्ता सबूत होने के बावजूद ऐसा अभिनय करते हैं, जैसे उन्होंने कुछ नहीं किया), हम आपको जेंटलमैन कलेक्शन लेने की सलाह देंगें, जिसमें फ़ेस-वॉश, आफ़्टर-शेव स्प्रे, शेविंग क्रीम और ब्रश है। इसके बाद उन्हें आपके ख़ज़ाने को हाथ लगाने की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी।
अब बस, आपको यह तय करना है कि यह बेहतरीन गिफ्ट देने के बाद जो ब्राउनी पॉइन्ट्स आपको मिलने वाले हैं, उनका आप क्या करेंगे।
फ़ॉरेस्ट इसेंशियल्स के फेस्टिव कलेक्शन में से अन्य कई स्पेशल गिफ्ट बॉक्सेस की जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।