
9 दक्षिण भारतीय फैशन लेबल जो आपकी अलमारी के सही हकदार हैं
पैपरिका टेल्स की संस्थापक धन्या बालासुब्रमण्यन द्वारा संयोजित
इंस्टाग्राम पर पैपरिका टेल्स की खोज आपकी डेडलाइन को पटरी से उतारने और आपके क्रेडिट कार्ड को गंभीर नुकसान पहुंचाने का एक नुस्खा है। यह हैंडल एक फ्रेंडली जीपीएस है, जो संस्थापक धन्या बालासुब्रमण्यन की मदद से अपने 64,000 फॉलोअर्स का उतावले फैशन ब्रांड्स से भरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में मार्ग निर्देशन करता है। न्यूयार्क स्थित इस डिज़ाइन स्ट्रेटजी कंस्लटेंट ने स्वीकार किया, “पिछसे पांच साल में भारतीय फैशन के प्रति उनका प्यार कहीं अधिक बढ़ गया है।” जब हमने बालासुब्रमण्यन को उनके पसंदीदा दक्षिण भारतीय फैशन लेबल चुनने को कहा, तो उन्होंने बताया, “मैंने उन ब्रांड्स पर रिसर्च और मैपिंग की है जिनके व्यवसाय का केंद्र बिंदु मुख्यतः दक्षिण भारतीय संस्कृति के प्रति प्यार है और साथ ही वह इतने शिष्ट है कि उन्हें कोई भी, कभी भी पहन सके।”
9 दक्षिण भारतीय फैशन लेबल जिन्हें आपको जानना चाहिये

प्लांटेशन हाउस, बैंगलूरू
यह ब्रांड साधारण लोक प्रेरित छाया चित्रों को एक दूसरे के ऊपर अंकित करते हुए आधुनिक भारतीय महिलाओं के लिए एक अनोखे स्टाइल का सृजन करता है। इसका पैलेट धरती के रंगों से प्रेरित है। इनका हाथ से बना कपड़ा अधिकतर देशभर के बुनाई समुदायों से प्राप्त किया जाता है। रंग केमिकल-युक्त होने के बावजूद सुरक्षित है। मेरा पसंदीदा चयन ‘रेग एम्यार ओवरशर्ट’ है, जिसे आप अपनी वार्डरोब में मौजूद किसी भी कपड़े के साथ मैच कर के पहन सकते हो।

स्वपना मेहता, हैदराबाद
स्वपना मेहता ने परंपरा के जादू को, अपनी देशभर से एकत्रित प्राचीन वस्तुओं द्वारा पुन: डिजाइन की गयी ज्वैलरी के माध्यम से फिर से उभारा है। हर एक ज्वैलरी पीस, इस योग्य है जिसे देखते ही पहनने की इच्छा हो। वह देश भर में इनका प्रदर्शन करती हैं और अपनी रचना को लोगों तक पहुंचाने का यह सबसे अच्छा तरीका है। हालांकि मैं आपको दोष नहीं दूंगी, अगर आप इसे पहनने की बजाय सिर्फ इसे देख कर ही अपना पेट भरना चाहते हैं।

एथिकस, पोलाची
हाथ से बुनी साड़ियों से अपना ब्रांड खड़ा करना बहुत मुश्किल काम है। दक्षिण भारतीय फैशन लेबल – एथिकस , सूत उत्पादन और बुनाई समुदाय के लिए अपनी मजबूत प्रतिबद्धता पर ध्यान आकर्षित करता है जिनके साथ यह कई दशकों से व्यापार कर रहा है। बुनाई यूनिट पोलाची से बाहर काम करती है और बेहतरीन डिज़ाइन आतंरिक तौर पर बड़ी सादगी के साथ तैयार किये जाते हैं। इनकी पारदर्शिता इनकी सबसे बड़ी ताकत है और यदि आप कभी भी तमिलनाडु के दक्षिण में हैं, तो आपको स्वयं अनुभव करने के लिए इनकी कार्यशाला में जाना चाहिए। मेरा पसंदीदा है, इनका लोकप्रिय पीस – ‘रेनबो साड़ी’ जिसमें 6400 रंग है।

अंका, केरल
केरल, हमें सफेद और गोल्डन पारम्परिक फैब्रिक से बुनी साड़ियों और मुंडू की याद दिलाता है। अंका अपने वार्म शेड्स के साथ हाथीदांत और गोल्ड में और अधिक जीवंतता लाता है। इसके दृश्य बेहद साधारण लाइफस्टाइल को दर्शाते हैं, ऐसे जिनमें महिला सिर्फ कपड़े की विलासिता से सुशोभित दिखती हैं। इनकी हल्के कलर-टोन वाली साड़ियों के बीच चमकती, कभी-कभी पहनने लायक रत्नों के कलर-टोन वाली साड़ी भी उतनी ही मनमोहक दिखती है जैसी की दूसरी। इस दक्षिण भारतीय लेबल में मेरी पसंदीदा, गोल्डन बॉर्डर वाली हल्के गुलाबी रंग की साड़ी है।

कनकवल्ली, चेन्नई
यह एक सही मायने में हेरिटेज दक्षिण भारतीय फैशन लेबल है, जो आपको दिखाते हैं कि कांजीवरम को संजोना अपने आप में एक कला है। यह नई दुल्हनों के लिये तो एक स्वर्ग है, किसी भी त्योहार पर कांजीवरम साड़ी पहनने वालों के लिये ये बेहतरीन स्टोर है। सभी तरह के सोशल मीडिया, ब्लॉग, वेबसाइट और स्टोर्स पर एक समान अनुभव ही कनकवल्ली को अद्भुत बनाता है। जितना ज्यादा आप इन साड़ियों पर ध्यान देंगे, उतना ही आपको हर साड़ी दूसरी से बेहतर लगेगी। किंगस्ले, चेन्नई में इनका फ्लैगशिप स्टोर, जैसा प्रदर्शित किया जाता हैं उसका सच्चा प्रारूप है। सादगी के साथ राजसी वैभव का वादा है। देशभर में ये कई जगहों पर उपलब्ध हैं और समय-समय पर दूसरे ब्रांड की साड़ियां भी रखते हैं। मेरा पसंदीदा है वॉल्ट कलैक्शन – जो पुनर्जीवित भव्य डिजाइन और रंगों से संजोया हैं।

वरनाम कलेक्टिव , बैंगलूरू
एक सोशल एंटरप्राइज जिसने खिलौने बनाने वाली 200 साल पुरानी चन्नपटना परम्परा को पुनर्जीवित करके अपने ब्रांड का निर्माण किया है। वरनाम कई उत्पाद जैसे साड़ियां, शर्ट्स, खिलौने, ज्वैलरी और होम डेकोर का सामान बनाकर कलाकारों को सम्मान दे रहे हैं और खरीददारी को भी सार्थक बना रहे हैं। अब ये मुम्बई में भी हैं। मेरा पसंदीदा पीस: पुरूषों व लड़कों के लिए ब्लॉक प्रिंटिड कॉटन शर्ट्स हैं। ये बड़े प्यारे डिज़ाइन में उपलब्ध हैं और पुरूषों के लिये बेहतरीन उपहार हैं।

रोइआ, चेन्नई
रोइआ मुख्यत चांदी और ब्रास की हस्तनिर्मित ज्वैलरी तैयार करते हैं। इस प्रक्रिया का हर चरण में – काटने से लेकर पॉलिश करने तक, हर काम हाथ से होता है। इसी कारण डिज़ाइनर का काम उसके परिणाम में दिखता है। सौंदर्य से परिपूर्ण ज्वैलरी, डिज़ाइनर की देश भर में की गयी यात्रा से प्रेरित है। इस ब्रांड के द्वारा, कोई भी इसकी धातु निर्माण के पीछे की कला का मज़ा ले सकता है। नाक की पिन इनका ट्रेडमार्क पीस है, जो कई तरह के आकार और साइज़ में उपलब्ध हैं। आप भी अपनी पसंद के अनुसार अपना आर्डर तैयार करवा सकते हैं। मेरा पसंदीदा पीस: इस कलाकार का ब्रास नेक-पीस है।

रज़िया कुंज, मुंबई
रज़िया कुंज की कला उनकी ज्वैलरी में झलकती है। वह हर पीस के लिए माल ढ़ूंढने और उसका डिज़ाइन तैयार करने में अपनी पूरी जान लगा देती हैं। उनके कलेक्शन उन सभी चीज़ों से प्रभावित है, जिन्हें देखकर वह बडी हुई हैं और जो उन्हें भारत एक सम्पूर्ण देश के प्रति आकर्षित करता है। जब आप अपने हाथ में उनकी ज्वैलरी लेंगे, तब आप एक-एक पीस में लगी उनकी मेहनत और महीनता को महसूस करेंगे। उनकी कला में पारखी नज़र बहुत आवश्यक है और उसी पारखी नज़र के वह लायक भी है। किएटिव व बोल्ड महिलाओं के बीच लोकप्रिय – मेरा फेवरेट थैय्यम कलेक्शन है, जो उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

भार्गवी कुनम, हैदराबाद
भार्गवी कुनम के दक्षिण भारतीय स्टाइल में तेलुगू शैली महसूस होती है। उनके बेहतरीन डिज़ाइन और रंगों का सही उभार मानों जैसे किसी भी जगह को कभी भी रोशनी से भर दे। नई दुल्हनों के लिये एक और स्वर्ग, इस स्टुडियो में आपको पुराने ज़माने की सिल्क की साड़ियों का उम्दा संयोजन मिलेगा। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की मशहूर हस्तियों में लोकप्रिय, भार्गवी जिसे छूती है, उस डिज़ाइन को अद्भुत बना देती हैं।
देखिए: फेवरेट सेलिब्रिटी नम्रता सोनी द्वारा सुझाए 6 आसान मेकअप टिप्स