
किम कर्दाशियन की बूब टेप ट्रिक, मैंने भी आज़माई
और इसके बाद कोई वापसी नहीं है…
लंदन ट्रिप पर जाने से पहले, मेरे दोस्त ने मुझे जन्मदिन पर बड़ा ही अजीब गिफ्ट दिया- बहुत ही खूबसूरत, गहरे गले वाला काला वेल्वेट जंपसूट। मैंने तय किया, उसे अपनी अलमारी में पीछे उन रिस्की कपड़ो के साथ रख दूँ, जो उन औरतों के लिए नहीं बने हैं जिनके बूब्स का कप साइज ‘बी’ से ज्यादा है। पर मैंने फिर सोचा। देखा जाए तो यह बिलकुल वैसी ही ड्रेस थी जिसे पहनकर मैं, मेफेयर के किसी क्लब में विहस्की पीते हुये, दुनिया की सबसे बदमाश औरत दिखना चाहूंगी। यही तो मैं चाह रही थी। बस फिर क्या था, पांच मिनट बाद ही मैंने अपनी इस नई ड्रेस को सूटकेस में अच्छे से पैक कर लिया।
स्टाइलिस्ट होने के नाते, मेरे पास अंदरूनी कपड़ों को सँभालने का अच्छा खासा कौशल और अनुभव है। किसी भी तरह के सिलिकॉन इतने गहरे गले की पोशाक में काम नहीं करेंगे, जिसमें आपकी नाभि तक दिख जाए। निप्पल्स को तो कई तरह की ट्रिक से कवर किया जा सकता था, लेकिन मैं कुछ ऐसा ढ़ूंढ रही थी, जिससे छाती को भी सहारा मिले। अंत में मुझे सिर्फ एक ख्याल आया कि ऐसी स्थिति में कोई भी उन्नत बूब्स वाली लड़की किससे प्रेरणा लेती: किम कर्दाशियन वेस्ट क्या करती?
View this post on InstagramA post shared by Kim Kardashian West (@kimkardashian) on
हमेशा की तरह, किम के पास इसका भी समाधान था। किम कर्दाशियन की बूब टेप ट्रिक के अनुसार, वह टेप से एक ऐसी कामचलाऊ ब्रा तैयार करती हैं, जिससे ग्रेविटी को भी धोका दे सकने वाला क्लीवेज मिल जाए। इसमें आपको अपने ब्रेस्ट को उठाकर तब तक नीचे से टेप लगाना होता है, जब तक उसे सही तरीके से उठाव न मिले। बाहर की तरफ से शुरू करके, अंदर की तरफ ले जाएं, और लगाते रहें जब तक निप्पल पूरी तरह कवर नहीं हो जाते। हालांकि इस ट्रिक को स्पोर्ट्स या गैफर टेप दोनों की मदद से किया जा सकता है, पर थोड़ी बहुत रिसर्च के बाद मैंने गैफर टेप को चुना। यह टेप यदि सामान को पैक करने में मज़बूती दे सकता है, तो यह लड़कियों के ब्रेस्ट को भी अच्छी पकड़ दे सकता है।
काफी सोच विचार और हार्डवेयर स्टोर से गैफेर टेप खरीद लेने के बाद, आखिरकार बूब्स पार्टी की रात आ ही गयी। प्लान यह था, कि पहले मैं अपने एक सहकर्मी के साथ ड्रिंक्स के लिए ‘सोहो हाउस’ में मिलूँ (जिसके लिए मुझे सलीके के कपडे पहनना जरूरी था)। फिर फटाफट कपड़े बदलकर, अपने शानदार जम्पसूट में रात की पार्टी के लिए निकल जाऊं। बस फिर क्या था, 3 गिलास (चलो 5 सही) वाइन पीने के बाद, मैं पूरी तैयारी के साथ कैंची और किम के उस गुप्त औजार जो हालाँकि अब-गुप्त-नहीं-रहा:गैफर टेप, लिए ‘सोहो हाउस’ के टॉयलेट में खड़ी थी। मैंने बूब्स को टेप लगाने से पहले चेक किया – मेरी त्वचा पसीने से भीगी या तैलीय तो नहीं है। साथ ही, बांह की चमड़ी पर छोटा सा टेस्ट करके देखा कि कहीं मुझे टेप से एलर्जी तो नहीं है (हालांकि यह काफी पहले से ही कर लेना चाहिए था)।
चेतावनी- शराब के नशे में, इसे पहली बार आजमाने की कोशिश न करें।

15 मिनट के बाद, जब मैंने खुद को शीशे में देखा, तो बेहतरीन तरीके से बंधे दोनों बूब्स मुझे ही देख रहे थे। मैंने जितनी भी स्ट्रैपलैस या स्टिकी ब्रा इस्तेमाल की हैं, उनकी तुलना में तो काफी बेहतर परिणाम मिला। हालांकि, रात में उस टेप को निकालना किसी कालकोठरी में मिलने वाली यातनाओं से कम नहीं था। लेकिन अपने जन्मदिन पर बिना किसी ‘वार्डरोब मालफंक्शन’ के जमकर डांस करने और खुद को सेक्सी महसूस कराने के लिये, यह एक छोटी सी कीमत थी।
वापस मुम्बई में घर आकर, मैंने सबसे पहले उन सभी कपड़ों को अलमारी से आज़ाद किया जिन्हें मैंने मिडिल स्कूल में मेरे ब्रेस्ट में उभार आते ही, पहनना बंद कर दिया था। मैं ‘रीइन्वेंशन की मल्लिका’ किम कर्दाशियन का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, जिनकी वजह से मेरे अंदर का संकोच ऐसे साफ़ हुआ, जितना जल्दी तो बारिश में मस्कारा भी नहीं साफ़ होता। और मेरी पुनर्जीवित ‘पार्टी वार्डरॉब’ भी हमेशा के लिए उनकी आभारी हो गयी है।