
वो 5 बार, जब कोरोनावायरस ने लोगों को हंसा-हंसाकर पागल कर दिया
N95 मास्क के पीछे से भी मुस्कुराहटें फैलाते रहें
COVID-19 अका कोरोनावायरस की वजह से, पूरी दुनिया की इकोनॉमी और हमारी मेन्टल हेल्थ ऐसे हिचकोले खा रही है जैसे पहली स्लीप ओवर पार्टी में कुछ ड्रिंक्स लेने के बाद नशे में धुत्त टीनेजर्स।
लोग अपने #वेकेशन गोल्स कैंसल करने में लगें हैं, पहले जो गले लगने के लिए बेताब रहते थे, अब नमस्ते तक ही सीमित हैं, अपने मास्क पर डूडलिंग करने में लगे हैं ताकि उनके पेरेंट्स और जान पहचान वाले, उन्हें इस अनगिनत मास्कों के पीछे छुपी भीड़ में से पहचान सकें।
देखा जाए तो, आमतौर पर समझदार माने जाने वाले लोगों में अगर डर और आतंक फ़ैलाने की बात हो, तो हाल ही में COVID-19 का दर्जा – GST को समझने जैसा मुश्किल काम हो या अपने एक्स की पुरानी फोटोज़ को लाइक कर देने जैसी भयंकर गलती – के बराबर ही हो गया है।
वैसे तो, सेंसिटिव मुद्दों पर मज़ाकिया मेम वायरल करने के लिए इंटरनेट ज़्यादातर बदनाम ही रहता है, लेकिन इस बार, यह N95 मास्क के पीछे से मुस्कुराहटें फैलाने के भी काम आ रहा है।
हाथ धोने के सही तरीके सिखाते टिक-टॉक वीडियो हों या वायरस को दूर भगाने के लिए भजन गाती आंटियां , कोरोनावायरस से लड़ने के लिए यहां बहुत गोला-बारूद मौजूद है।
इन वीडिओज़ के साथ हंसते और सीखते हुए, हम सरकार के जागरूकता फैलाते उस प्रयास को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते, जब बड़ी हिम्मत जुटाने के बाद किसी को कॉल लगाने पर, वह हमारे कानों में खांसते हुए हमें स्थिति की गंभीरता से रूबरू कराती हैं।
अरे-अरे, फ़ोन मत काट देना, यह रॉंग नंबर नहीं है और वायरस फ़ोन कॉल के माध्यम से नहीं फ़ैल सकता।
एक बात और: एक ठंडी कोरोना बियर गटक जाने में कोई हानि नहीं, यह पूरी तरह से सुरक्षित है।
कोरोनावायरस, क्रिएटिविटी का कीड़ा
वियतनामी डांसर क्वांग अफेंग एक अनोखे स्टाइल में डांस करते हुए, बीमारियों से बचने के लिए लोगों को बहुत ही साधारण लेकिन प्रभावी तरीके से हाथ धोना सीखा रहे हैं।
उन्होंने इसे #ghencovychallenge का नाम दिया और अपने फॉलोवर्स को उनके क्लीन डांस मूव्स दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस कठिन समय में उन्होंने लोगों के साथ एक 6-स्टेप हायजीन रूटीन शेयर किया, और यूनीसेफ ने उनका यह वीडियो बहुत पसंद किया और इसे अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया।
हमारे अपने देश की उपज, टैलेंटेड कॉमेडियन नवीन रिचर्ड भी देश को इस वायरल एपिडेमिक के खिलाफ सशक्त बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने एक म्यूजिक वीडियो रिलीज़ किया जिसमें वायरस एक “कासानोवा है जो चीन से बार्सिलोना तक हमारे ऊपर अपनी धाक जमा रहा है।” मानना पड़ेगा, उनका यह गाना कुछ कम संक्रामक नहीं है।
और जब सब फेल हो जाए, तो ऊपरवाले पर हमारा भरोसा हमेशा कायम रहता है। और इसके लिए, इन देसी भक्तों ने भी कोरोनावायरस को भगाने के लिए, अपना ही एक भजन तैयार कर लिया।
हालांकि, गाने को मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, पर एक चीज़ तय है – सब तहेदिल से सिर्फ यही चाहते हैं कि यह वायरस जल्द से जल्द यहां से रफूचक्कर हो जाए।
मुंबई में, होली की शाम, होलिका दहन पर ‘कोरोनासुर’ का पुतला जलाया गया। COVID-19, चाहे कुछ भी हो जाए, हम तुम्हे अपनी फेस्टिव स्पिरिट पर पानी नहीं फेरने देंगे।
चलो, अब हाथ धोना ज़रूरी है। आपसे भी यही उम्मीद है।