
ट्विंकल खन्ना की हेयर स्टाइलिस्ट ने सुझाए लॉकडाउन में सही हेयर केयर के उपाय
कांता मोटवानी ने बताया कैसे बनाएं DIY हेयर आयल, चमकते बालों के लिए होममेड मास्क और कैसे छुपाएं सफ़ेद बाल
ज़्यादातर औरतों के लिए, अपने बच्चों के शेड्यूल, वर्क डेडलाइन्स और घर के कामकाज से दूर, सैलून मानों एक अलग ही दुनिया है। यहां आकर वह अपने औपचारिक रूप को एक तरह रखकर, ट्रॉपिकल फेस मास्क लगाकर अपने मन की पूरी भड़ास निकाल देती हैं।
सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट और Kromakay Salons and Academy की फाउंडर, कांता मोटवानी हंसते हुए बताती हैं, “मुझे अपने बहुत से क्लाइंट्स के फ़ोन आते रहते है, वो भी सिर्फ बातें करने के लिए। सैलून एक ऐसी जगह है जहां आकर वह बेझिझक अपना दिल हल्का करती हैं। इस लॉकडाउन के कारण, वे सभी अपने इन ग्रुप थेरेपी सेशंस को बहुत मिस कर रही हैं।”
अपनी थेरेपिस्ट/हेयर स्टाइलिस्ट को मिस करने के साथ-साथ, हम इस बात को लेकर भी चिंतित हैं कि आखिर इस लॉकडाउन में सही हेयर केयर कैसे करें।
मोटवानी कहती हैं, “लोग हर तरह की जानकारी चाहते हैं, फिर चाहे वह फ्रिंज को ट्रिम करना हो या सफ़ेद बालों को कवर करना हो।”
अगर आपको भी लॉकडाउन में सही हेयर केयर करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हो, तो हमारी सेलब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट के पास ऐसे बहुत से हैक हैं, जो हर कोई नहीं जान सकता। इन्हें अपनी नोटबुक में शामिल कर लें।
लॉकडाउन में सही हेयर केयर के लिए कुछ आसान हैक
कंडीशनर के बिना अपने फ्रिज़ी हेयर पर काबू पाएं
मोटवानी के अनुसार, “शैम्पू आपके बालों को पोषण नहीं देता, वह केवल उन्हें साफ़ करता है। इसलिए, थोड़े समय के लिए ड्रगस्टोर पर उपलब्ध किसी भी शैम्पू का इस्तेमाल हानिकारक नहीं है। ज़्यादा ज़रूरी है, बालों की सही कंडीशनिंग पर ध्यान देना।”
पर अगर आप किसी अच्छे कंडीशनर को स्टॉक नहीं कर पाएं हैं, तो यह ट्राई करके देखें।
- घुंघराले बालों के लिए, एक खाली स्प्रे बोतल में करीब एक टेबल स्पून बेबी ऑइल डालकर, उसे पानी से भर लें और अच्छे से हिला लें। बाल धोने के बाद, आप इसे अपने बालों पर कंडीशनर की तरह लगाकर छोड़ सकते हैं। “सबसे अच्छी बात यह है कि यह बेबी ऑइल आपके बालों पर बहुत हल्का रहता है और इसे लगाने के बाद भी बाल घने और फ्रिज़-फ्री दिखते हैं,” मोटवानी समझाती हैं।
- स्ट्रैट या वेवी बालों के लिए, कंडीशनर के तौर पर कुछ ड्रॉप्स बॉडी लोशन लगाकर छोड़ देना भी एक अच्छी ट्रिक साबित हो सकती है। यह बहुत चिकना नहीं होता और फ्रिज़ को अच्छे से कंट्रोल में रखता है।
सफ़ेद बालों से छुटकारा पाएं
वैसे तो हेयर कलर का कोई पुख्ता विकल्प नहीं है, लेकिन मोटवानी ने हमें कुछ सरल तरीके बताए जो यह सुनिश्चित करेंगे की हमारी वर्क-फ्रॉम-होम सेल्फीज़ में यह सफेदी नज़र ना आएं।
- सबसे आसान और क्रिएटिव तरीका है, अपने सिर पर एक बन्डाना या स्कार्फ़ बांध लें या फिर कोई आसान सा नो-हीट हेयरस्टाइल बना लें। वो जो ढेरो स्कार्फ़ आपने खरीदे तो थे पर कभी इस्तेमाल नहीं किए, यहां उन्हें स्टाइल करने के कुछ तरीके दिए गए हैं।
- अपने सफ़ेद बालों को छुपाने का एक दूसरा तरीका है कि बालों में थोड़ा टेक्सचर डाल दें। और इस हैक के लिए आपको किसी फैंसी हेयर स्टाइलिंग टूल की भी जरूरत नहीं है, केवल अपने बालों को जब वह थोड़े नम हों, चोटियों में गूंथ लें, और अपने आप सूखने दें या जल्दी में हों तो हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें।
यदि आप अभी भी पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं तो देखिए कैसे एक्ट्रेस नीना गुप्ता भी इस हैक के फेवर में हैं जो लॉकडाउन में सही हेयर केयर को बहुत ही आसान बनाती है।
- कुछ ऐसे लोगों के लिए जो अचानक आ पड़ी कांफ्रेंस कॉल के लिए अपने सफ़ेद बालों को टच-अप करना चाहते हों, फटाफट अपने मेक-अप बॉक्स में से मसखारा ढूंढ निकाले और अपनी सफ़ेद जड़ों को कवर अप कर लें।
सुनने में शायद थोड़ा अजीब लगे, पर मोटवानी परमानेंट मार्कर का भी समर्थन करती हैं। “ये झटपट और टेम्पररी काम चलाने के लिए बहुत अच्छे हैं, मैंने खुद कुछ दिन पहले ही इसका सहारा लिया था। और क्योंकि यह केवल इंक है, इसलिए यह बिलकुल भी टॉक्सिक नहीं है।”
- अगर आपके पास थोड़ा समय हो, और कुछ क्रिएटिव करने का मन कर रहा हो, तो आप अपनी जड़ों को कवर करने के लिए अपने अंदर के आर्टिस्ट को आज़मा सकते हैं। पेंटब्रश निकालें और पेंट की जगह अपनी आई शैडो पैलेट का इस्तेमाल करें।
मोटवानी कहती हैं, “ब्लैक या ब्राउन आई शैडो को हल्का सा गीला करके अपने सफ़ेद बाल को कवर करें। अगर कुछ टुकड़े चिपके रह जाएं तो सूखने पर बालों को ब्रश करके उन्हें हटा दें। कलर टिका रहे, इसके लिए ऊपर से हेयर स्प्रे लगाकर अच्छे से फिनिशिंग कर लें।”
लॉकडाउन के दौरान पोस्ट-कलर हेयर केयर
अपने बालों को यूनिकॉर्न कलर कराते समय किसी ने इस लॉकडाउन की कल्पना भी नहीं की होगी, और अब वो अपने कॉफ़ी के ख़त्म होते स्टॉक से भी कहीं ज़्यादा कंजूसी से अपने कलर-प्रोटेक्टेंट शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल कर रहे होंगे।
हालांकि, कोई भी आम प्रोडक्ट उतनी बेहतरी से काम नहीं कर सकता जितना उस काम के लिए ही बनाया गया प्रोडक्ट, लेकिन मायूसी कम करने के लिए आप इन टिप्स को ट्राई करके देखें।
- कलर को ज़्यादा समय तक बनाए रखने के लिए किसी सलफेट फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करें।
- आप कोई माइल्ड शैम्पू या बेबी शैम्पू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मोटवानी कहती हैं, “उनमें सलफेट की मात्रा कम होती है और वह बालों के लिए सौम्य होते हैं।”
- कलर किये हुए बालों को ठंडे पानी से धोएं और उन पर हॉट स्टाइलिंग टूल्स का उपयोग ना करें। उनकी गर्मी से कलर उतरने लगता है और ब्लीच किये हुए बालों को नुक्सान पहुंचता है।
अपनी हेयर स्टाइलिस्ट की कमी अपने किचन से पूरी करें
जैसे बोरियत दूर करने के लिए हम बार-बार फ्रिज में झांकते हैं, उसी तरह लॉकडाउन में सही हेयर केयर से जुड़ी सभी दुविधाओं का हल हमें हमारी किचन में मिल सकता है। इसका मतलब ये नहीं कि आप हर रोज़ एक नया हेयर पैक बनाने में जुट जाएं, लेकिन यदि आप इन इंग्रीडिएंट्स को ज़िम्मेदारी से काम में लेंगे, आपके घर की ग्रोसरी ही आपके लिए नई ग्रूमिंग हीरो बन जाएगी।
पोषण के लिए इंफ्यूज़्ड ऑइल
अपने घरवालों से खुद के लिए एक अच्छी चम्पी पाने के लिए जो बन पड़े वो करें – सौदा करें, रिश्वत दें या भीख मांगनी पड़े तो वह भी मांग लें। वे समझाती हैं, “चम्पी आपके सिर में ब्लड सर्क्युलेशन बढ़ाती है और बालों को बढ़ने में मदद करती है।”
इन हेड मसाजों को और ज़्यादा लाभदायक बनाने के लिए, अपने ऑइल को अपने किचन कैबिनेट्स में छुपी अच्छाइयों के साथ मिला लें, और ऐसा करने के लिए यहां ध्यान दें।

इंग्रीडिएंट्स:
ऑइल्स (कोई भी एक लें या मिक्स भी कर सकते हैं)
- कैस्टर ऑइल
- ऑलिव ऑइल
- कोकोनट ऑइल
अतिरिक्त इंग्रीडिएंट्स:
- नीम या करी पत्ता (ऑइल या पाउडर)
- एलोवेरा पल्प
- एलोवेरा की जड़ (धोकर, सुखाई हुई )
- दाना मेथी
- शहद
- आंवला (सूखा या पाउडर किया हुआ)
- कलौंजी
- दालचीनी
- मुल्तानी मिट्टी
- ओट्स
- एग-वाइट पाउडर
- मिल्क पाउडर (शक्कर रहित)
- ग्लिसरीन
विधिः
- अतिरिक्त इंग्रीडिएंट्स में से कोई भी एक या ज़्यादा लेकर ऑइल्स में मिला दें, और गिलास जार या बोतल में स्टोर करके रख दें।
- कुछ दिनों तक इंग्रीडिएंट्स को ऑइल में सोखने दें।
- फिर इस इंफ्यूज़्ड ऑइल को हेड मसाज करने के काम में लें।
मॉइस्चराइज़िंग हेयर मास्क
इस लॉकडाउन में सही हेयर केयर के बारें में जानने के लिए उत्सुक लोगों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं वो जो अपने रूखे, बेजान बालों के लिए उपाय ढूंढने में लगे हैं और मोटवानी के पास इसका भी समाधान है।
इसके कोर इंग्रीडिएंट को अपनाने में थोड़ा वक़्त ज़रूर लग सकता है – प्याज का रस – लेकिन इसका रिजल्ट बहुत अच्छा आता है। मोटवानी कहती हैं, “प्याज में सल्फर, प्रोटीन और बायोटिन भरपूर मात्रा में होते हैं, जो बालों को पोषण देते हैं, मॉइस्चराइज़ करते हैं और उन्हें ताकतवर और चमकदार बनाते हैं।”

गेल मार्सेल/अनस्प्लैश
इंग्रीडिएंट्स:
- 1 प्याज
- कोकोनट ऑइल
- कैस्टर ऑइल
- ग्लिसरीन
- निम्बू का रस या विनेगर
- एसेंशियल ऑइल (अपनी पसंद से)
विधिः
- प्याज का रस निकालकर, उसे छान लें।
- एक बाउल में बराबर मात्रा में प्याज का रस और कोकोनट ऑइल मिलाएं।
- अब इस मिक्सचर में एक टेबल स्पून ग्लिसरीन और कैस्टर ऑइल मिला लें।
- कुछ ड्रॉप्स एसेंशियल ऑइल और एक टेबल स्पून निम्बू का रस या विनेगर डाल दें।
- अपने स्कैल्प पर कॉटन बॉल की मदद से इस मिक्सचर को लगाएं। हल्के हाथों से मसाज करें और कुछ घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें। फिर शैम्पू से बाल धो लें।
लॉकडाउन में सही हेयर केयर देने के लिए एक बेहतरीन DIY कंडीशनर
अगर कंडीशनर स्टॉक नहीं कर पाएं हैं तो परेशान होने की कोई ज़रुरत नहीं है, ये होम रेमेडी इसकी भरपाई करेगी और आपको सॉफ्ट और फ्रिज़-फ्री बाल देगी।

इंग्रीडिएंट्स:
- 2 टीस्पून कोकोनट क्रीम
- 1 टीस्पून बादाम का तेल
- 1 टीस्पून कैस्टर आयल
- 1 टीस्पून ग्लिसरीन
- 1 टीस्पून विनेगर या निम्बू का रस
- 1 टीस्पून बेबी शैम्पू
विधिः
- सभी इंग्रेडिएंट्स को एक कंटेनर में मिक्स कर के अच्छे से मिलाएं।
- स्कैल्प से कुछ इंच दूर से शुरुआत करें और बालों की पूरी लम्बाई तक लगाएं।
- पूरे बालों में अच्छे से लगाने के बाद, बालों को एक गर्म टॉवल से कवर करें ताकि वह फ्रिज़ी ना हो जाएं। गर्म भाप की मदद से यह प्रोडक्ट अच्छे से हेयर शाफ़्ट के अंदर तक जाकर उसे सॉफ्ट बनाता है, बालों में चमक आती है और वह आसानी से सुलझते हैं।
- फिर एक जेंटल शैम्पू में एक ढक्कन विनेगर मिलाकर, उससे बालों में लगाए इस मिक्सचर को धो लें।
देखिए: तापसी पन्नू अपने घुंघराले बालों की देखरेख कैसे करती हैं