
भारतीय त्वचा के लिए रु 575 में बेहतरीन फ़ाउंडेशन
मेकअप जगत के सबसे महत्वपूर्ण लोग भी अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स लग्ज़री ब्रैंड्स और दवाई की दुकानों से चुनते हैं
संघर्ष किसे कहते हैं, यह तो आपको तब तक समझ नहीं आएगा, जब तक आपको भारतीय त्वचा के लिए बेहतरीन फ़ाउंडेशन खरीदने की जरूरत न आन पड़े (इस खोज के अंत तक आप इतने सारे सैंपल टेस्ट कर चुके होते हैं, कि आप खुद एक चलती-फिरती कलाकृति की तरह दिखने लगते हैं)। और तो और, आपने असली हार का स्वाद तब तक नहीं चखा, जब तक आपने रिक्शा के इंतजार में अपने बहुमूल्य फाउंडेशन को बहते हुए नहीं देखा। ऊपर से, हमारी कुख्यात सेफोरा आंटीस है, जो यदि ब्रश से फेस पाउडर भी लगा लें तो लोकल ट्रेन में सफ़र कर रही मौशियों और पार्लर की दीदीयों तक को शर्म आ जाए।
इन सभी बाधाओं से घिरे होने के बावजूद, यह नौसिखिए मेकअप के शौक़ीन लोग कैसे उस स्तर पर पहुंचते हैं – जहां हाइपरपिग्मेंटेशन, दाग-धब्बे और मुहांसों से भरी त्वचा का नामोनिशान ही नहीं है? यह एकदम आसान है। आप मेकअप जगत के सबसे महत्वपूर्ण लोगों की तरफ रुख करते हैं।
हमने अपने पसंदीदा सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट्स को, भारतीय त्वचा के लिए बेहतरीन फ़ाउंडेशन (लग्ज़री और बजट दोनों रेंज में) चुनने के लिए कहा और उन्होंने हमें निराश नहीं किया। उनके द्वारा चुने गए फ़ाउंडेशन्स, विभिन्न मौसमों में अलग-अलग प्रकार की त्वचा वाली मॉडल्स, बॉलिवुड सितारों और दुल्हनों पर भी आज़माए जा चुके हैं, अत: आप भरोसा कर सकते हैं कि ये सच कह रहे हैं।
भारतीय त्वचा के लिए बेहतरीन फ़ाउंडेशन
डायना पेंटी, दिशा पटानी और मीरा कपूर के चेहरे को संवारने वाली, सब्यसाची के कैम्पेन में ब्यूटी लुक्स डिज़ाइन करने वाली और इस वर्ष की शुरुआत में ही वोग ब्यूटी अवॉर्ड जीतने वाली, मरिआना के पास तो जैसे एक जोड़ी हाथ और मौजूद हैं, जो उन्होंने हमसे छुपा रखे हैं। यहां वे हमें भारतीय त्वचा के लिए बेहतरीन फ़ाउन्डेशन्स की अपनी पसंद से रूबरू करा रही हैं।

लग्ज़री: जिऑर्जिओ अरमानी का Luminous Silk Foundation
“मैं सालों से इस फ़ाउंडेशन का इस्तेमाल कर रही हूं। यह मीडियम कवरेज देता है, जिसे आप फ़ुल कवरेज बना सकते हैं। साथ ही, मुझे इसकी चमकीली स्वाभाविक फ़िनिश पसंद है। यह शुष्क और चिपचिपा भी नहीं है।”
मूल्य: तक़रीबन रु 4,500
बजट: NYX प्रोफेशनल मेकअप का Total Control Drop Foundation
“यह प्रोडक्ट बहुत अच्छा है, क्योंकि इसकी कुछ ही बूंदें आपके पूरे चेहरे के लिए पर्याप्त होंगी। साथ ही, यह बहुत ही लाइट वेट है और बेहतरीन मैट फ़िनिश देता है।”
मूल्य: रु 1250
हाल ही में हुए, लैक्म फ़ैशन वीक में अमित अग्रवाल के शो के लिए, लीसा हेडन के शानदार लुक के पीछे इन्हीं प्रतिभाशाली कलाकार का कुशल हाथ था। इन्होंने विद्या बालन, कंगना रनौत और बिपाशा बासु पर भी अपना जादू चलाया है।

लग्ज़री: जिऑर्जिओ अरमानी का Luminous Silk Foundation
“यह प्रोडक्ट भारतीय स्किन टोन्स पर ख़ूब जंचता है। यह मीडियम से हैवी कवरेज देता है। इस फ़ाउंडेशन की ख़ूबसूरती यह है कि यह चमकदार है, लेकिन फिर भी मैट फ़िनिश देता है, जिसका मतलब है कि आपको अपने चेहरे पर बहुत ज़्यादा पाउडर नहीं लगाने की जरूरत नहीं है।”
मूल्य: तक़रीबन रु 4,500
बजट: मेबेलिन न्यूयॉर्क का Fit Me Matte and Poreless Foundation
“फ़िट मी फ़ाउंडेशन की बेहतरीन बात यह है कि इसमें बहुत सारे शेड्स उपलब्ध हैं। इससे ग्राहक को अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ फ़ाउंडेशन चुनने में आसानी होती है। यदि आपको अपना सटीक स्किन टोन नहीं भी मिलता है तो एक या दो शेड्स को मिलाकर आप पर्फे़क्ट शेड पा सकती हैं। इसका कवरेज बहुत अच्छा है और इसके वाजिब दाम तो यूं हैं, जैसे सोने पे सुहागा।”
मूल्य: रु 575
इनके क्लाइंट्स की सूची में बहुत प्रभावी लोगों के नाम हैं, जैसे अनम सी, तानिया श्रॉफ़ और कमिडियन अदिति मित्तल। स्मिता उतनी ही आसानी से पर्फ़ेक्ट वेडिंग लुक बना लेती हैं, जितनी आसानी और कुशलता से वो संपादकीय पन्नों के लिए मॉडल्स को सजा लेती हैं।

लग्ज़री: जिऑर्जिओ अरमानी का Luminous Silk Foundation
“जिऑर्जिओ अरमानी का ल्युमिनस सिल्क फ़ाउंडेशन मेरे मेकअप किट का मुख्य प्रोडक्ट है। यह लाइटवेट फ़ाउंडेशन त्वचा को एक प्राकृतिक, सुंदर और रेडिएंट फ़िनिश देता है। यह मीडियम कवरेज देता है, लेकिन आसानी से 2-3 परतों में इस्तेमाल करने से फुल कवरेज भी दे सकता है और बहुत ही आसानी से ब्लेंड होता है। इनके शेड्स की रेंज में सभी स्किन टोन और अंडरटोन्स के लिए कुछ न कुछ मौजूद है। कुछ वार्म टोन वाले शेड्स, जैसे- 5.75, 6, 6.25, 7 और 7.5 तो ऐसे हैं, जिन्हें मैं आमतौर पर स्टॉक करके रखती हूँ क्योंकि यह भारतीय त्वचा के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं।”
मूल्य: तक़रीबन रु 4,500
बजट: मेबेलिन न्यूयॉर्क का Fit Me Matte and Poreless Foundation
“मेबेलिन दवाइयों की दुकान पर भी मिल जाने वाला भारत का सबसे पसंदीदा ब्रैंड है। मैं उनके प्रोडक्ट्स की विस्तृत रेंज के साथ-साथ उन्हें इस बात के लिए भी पसंद करती हूं कि ये बजट-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स बनाते हैं। वे गुणवत्ता से भरे प्रोडक्ट्स ऐसे दामों पर बनाते हैं, जिन्हें हर मेकअप का शौक़ीन ख़रीद सके।”
मूल्य: रु 575
संगीतकार लीज़ा मिश्रा, स्टाइल इन्फ्लुएंसर संतोषी शेट्टी, शेफ पूजा ढींगरा और अनन्या बिड़ला जैसे विविध क्षेत्रों से क्लाइंट्स को संभालने का मतलब है कि गांधी बड़ी सहजता के साथ आकर्षक, पारंपरिक और आधुनिक मेकअप करने में सक्षम हैं।

लग्ज़री: मेकअप फ़ॉरएवर का HD Invisible Cover Foundation
“मुझे मेकअप फ़ॉरएवर बहुत पसंद है, क्योंकि एक ही फ़ाउंडेशन की मदद से आप बहुत ही स्वाभाविक लुक के साथ-साथ फ़ुल कवरेज वाला चेहरा भी पा सकते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप इसे लगाने के लिए ब्लेंडर, ब्रश या अपनी उंगलियों का उपयोग करें, फाउंडेशन हमेशा एकसार रूप से ब्लेंड होता है। 127 फ़ेयर, 335 फ़ेयर मीडियम, 375 मीडियम, 410 मीडियम डार्क और 425 डार्क – ये वो शेड्स हैं जो भारतीय स्किन टोन पर बेहतरीन लगते हैं।”
मूल्य: रु 3700
बजट: मेबेलिन न्यूयॉर्क का Fit Me Matte and Poreless Foundation
“फिट मी फाउंडेशन मेरे अनुसार भारतीय त्वचा के लिए सर्वश्रेष्ठ है, खासकर यदि आप एक बजट पर हैं। यह पतला है और त्वचा पर आसानी से फैलता है। 128, 220, 228, 230, 235, 238, 310 और 322 – मेरे अनुसार अच्छे शेड्स हैं। हालांकि मेरी सलाह ये होगी कि संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को बजट की बजाय लग्ज़री फ़ाउंडेशन में ही निवेश करना चाहिए।”
मूल्य: रु 575
भारत की टॉप मॉडलिंग एजेंसीज़ की पसंदीदा, यह आर्टिस्ट अलग-अलग स्किन टोन्स और चेहरे के अलग-अलग आकारों पर काम करने में महारथी हैं।

लग्ज़री: जिऑर्जिओ अरमानी का Luminous Silk Foundation
“मुझे यह फ़ाउंडेशन बहुत पसंद है, क्योंकि यह त्वचा को आभावान बनाते हुए बेहतरीन कवरेज देता है। साथ ही, इनके वार्म अंडरटोन्स वाले 0.5 और 0.75 शेड्स भारतीय स्किन टोन पर ख़ूब जंचते हैं।”
मूल्य: तक़रीबन रु 4,500
बजट: मेबेलिन न्यूयॉर्क का Fit Me Matte and Poreless Foundation
“सच कहूं तो, मैंने बजट ब्रैंड्स का बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया है। लेकिन मैंने मेबेलिन का फ़िट मी आज़माया है और यह मुझे पसंद आया।”
मूल्य: रु 575
स्टाइलिस्ट: दिव्या गुरसाहनी; मेकअप: रिद्धिमा शर्मा; हेयर: क्रिसन्न फिगेरैडो; मॉडल: असु लॉन्गकुमेर/अ लिटिल फ्लाई, इशित यामिनी/तोआब
असु पर: टॉप, रेडेम्प्रेस; इशित पर: टॉप, मैंगो