
हाइपरपिग्मेंटेड स्किन के लिए बेस्ट मेकअप, भारत के टॉप ब्यूटी एक्स्पर्ट्स की सलाह
इनकी पर्सनल टिप्स और पसंदीदा प्रोडक्ट्स, जो इनका ग़रूर हैं
हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या से जूझ रहा हर भारतीय, या कोई भी जिसकी त्वचा में मेलेनिन की मात्रा एक टीस्पून से ज़्यादा हो, उसका संघर्ष कभी खत्म ही नहीं होता। हाइपरपिग्मेंटेड स्किन के लिए मेकअप प्रोडक्ट्स आसानी से नहीं मिलते, यही वजह है कि इसे छुपाने के लिए, हम फ़ाउंडेशन की इतनी मोटी पर्त लगा लेते हैं कि उस केकी फ़ाउंडेशन पर तो कोई एक कैंडल जला कर विश मांग ले।
आपको कुछ कड़े फ़ैसले लेने होंगे, इस बारे में इतने यूट्यूब ट्यूटोरिअल्स हैं कि यदि आप सिर्फ उन्हें देख ले तो शायद थक-हार कर, खुद ब खुद अच्छे प्रोडक्ट्स की चाह में सेफोरा आंटी से भीख मांगने लगें और बदले में उन्हें अपनी सारी गाढ़ी कमाई सौंप दें।
हमें पता है आप ऐसा नहीं करना चाहतीं, इसीलिए हमने देश के टॉप मेकअप आर्टिस्ट्स से बात की, ताकि हाइपरपिग्मेंटेड स्किन के लिए मेकअप करना आसान बनाया जा सके।
हमने उनसे जाना कि इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कैसे किया जाए, क्योंकि जब आपको एक ही समय में बहुत सारे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने हों तो हेडफोन्स के उलझे हुए किसी ढेर को सुलझाना कहीं ज़्यादा आसान लगता है।
कुछ भी ख़रीदने से पहले अपनी त्वचा के अंडरटोन का पता लगाएं: वॉर्म, कूल या न्यूट्रल।
सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी कहती हैं, अपनी बाहों के अंदर की ओर की या आंखों के नीचे की नसों को देखें।
“क्या आपकी नसें हरे रंग की हैं? तब आपका नैचुरल अंडरटोन संभवतः यलो और वॉर्म है। कूल अंडरटोन वाले लोगों को अपनी नसें नीली, गुलाबी या बैंगनी रंग की सी नज़र आएंगी। न्यूट्रल अंडरटोन को पहचान पाना कई बार कठिन होता है, लेकिन यदि आपका रंग ब्लू-ग्रीन स्पेक्ट्रम के बीच कहीं है, तो आप इस कैटेगरी में ही आती हैं।”
डिस्कलरेशन की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए कुछ एसेंशियल मेकअप किट –
डार्क स्पॉट्स और हाइपरपिग्मेंटेड त्वचा के लिए मेकअप
1. प्रिपरेशन और प्राइम (र)
Elle India की ब्यूटी और हेल्थ डायरेक्टर, ममता मोदी, का कहना है, “त्वचा को मेकअप के लिए तैयार करना, यह सुनिश्चित करता है कि आपका मेकअप लंबे समय तक टिकेगा और बेस एक समान दिखाई देगा। सबसे पहले तो अपने रेग्युलर मॉइस्चराइज़र से, कुछ समय तक अपने चेहरे और आंखों के नीचे के हिस्से को अच्छी तरह मॉइस्चराइज़ कीजिए।”
“बहुत सी महिलाओं के मुंह के आसपास पिग्मेंटेशन होता है और ये अक्सर वो रूखा हिस्सा होता है, जो बहुत ज़्यादा मेकअप लगाने पर फ़्लेकी नज़र आने लगता है।”
यदि आप ये जानना चाहती हैं कि प्राइमर क्यों लगाया जाता है, तो ध्यान दें।
प्राइमर चेहरे पर मेकअप के लिए बेस की तरह काम करता है। इसके बाद ही बाकी सब लगाया जाता है; उनकी फ़िनिश और वो कितने लंबे समय तक चेहरे पर टिके रहेंगे, ये इस पर निर्भर करता है कि आपने किस तरह का प्राइमर इस्तेमाल किया है।
और यदि आप कलर करेक्टिंग और कंसीलिंग में इतनी मेहनत कर रही हैं, तो इसे दिनभर चेहरे पर टिकना ही चाहिए, है ना?
हमारी सलाह:
- Smashbox Photo Finish Primer, ₹1,450
- NYX Honey Dew Me Up Primer, ₹1,275
- Benefit POREfessional Primer, ₹1,240
2. कलर करेक्टर
कलर करेक्टर आपके डार्क स्पॉट्स और डिस्कलरेशन को कवर करने के लिए एक असरदार प्रोडक्ट है।
यह फ़ाउंडेशन लगाने से पहले, त्वचा के डिस्कलरेशन को बेस की रंगत पर ले आता है।
यदि आपकी रंगत गोरी है तो पीच या ऑरेंज शेड्स सही रहेंगे। गेहुंई रंगत, टैन और सांवली रंगत के लिए रेड करेक्टर का इस्तेमाल करें।
वर्ष 2015 में, दीपिका मुट्याल का एक वीडियो वाइरल हुआ था, जिसमें उन्होंने रेड लिपस्टिक का इस्तेमाल करते हुए अपने डार्क सर्कल्स को करेक्ट करने की ट्रिक हमें दिखाई।
यदि आप जल्दबाज़ी में हों (या महीने का आख़िरी समय हो) तो यह एक महत्वपूर्ण टिप है।
हमारी सलाह:
- L.A Girl HD Pro Concealer Color Corrector, ₹595.
- NYX Professional Makeup 3C Palette, ₹1,325.
- Bobbi Brown Corrector, ₹3,200, स्टोर्स में उपलब्ध
3. मीडियम या फ़ुल-कवरेज कंसीलर
कंसीलर्स से हमें बहुत सी उम्मीदें होती हैं। यह हमारी त्वचा पर मौजूद काले धब्बों, मुहांसे के निशानों, सूजे हुए मुहांसों और बचपन में लगी चोटों को कंसील करने में मदद करते हैं।
एक फ़ुल कवरेज कंसीलर का इस्तेमाल केवल फ़ैन्सी पार्टीज़ और आकर्षक मेकअप लुक्स पाने तक ही सीमित नहीं है। अगर आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं, तो जाहिर है कि आप इन्हें तब तक छुपाना चाहेंगे, जब तक कि आपकी त्वचा पूरी तरह ठीक नहीं हो जाती।
कलर करेक्टर के बाद लगाया गया एक अच्छा फ़ुल कवरेज कंसीलर आंखों के काले घेरों, मुहांसो, मुंह के आसपास के डिस्कलरेशन, वगैरह को बड़ी आसानी से छुपाता है।
अगर आप चाहते हैं कि आपकी नेचुरल त्वचा ज़्यादा दिखे तो आप मीडियम कवरेज कंसीलर्स की मदद से एक महीन-से-मीडियम फ़िनिश दे सकते हैं। यह आपकी चॉइस पर निर्भर करता है।
हमारी सलाह:
- Maybelline New York Fit Me Concealer, ₹475
- Maybelline New York Instant Age Rewind Concealer, ₹620
- Huda Beauty Overachiever Concealer, ₹2,520
4. मीडियम या फ़ुल-कवरेज फ़ाउंडेशन
जहां कंसीलर्स स्पॉट्स और दाग-धब्बों को कवर करते हैं, वहीं फ़ाउंडेशन का फ़ॉर्मूला थोड़ा लाइट होता है, जो आपके पूरे चेहरे की रंगत को एक समान बनाता है, एक नए ताज़ातरीन कैन्वस की तरह।
ममता की सलाह है कि उन जगहों पर, जहां ज़्यादा कवरेज की ज़रूरत है क्रीम स्टिक फ़ाउंडेशन का इस्तेमाल करें।
फ़ुल कवरेज फ़ाउडेशन, त्वचा के अत्यधिक डिस्कलरेशन को अच्छी तरह से छुपाने में मदद करता है।
इसके पहले, कलर करेक्टर और कंसीलर तो अपना काम कर ही चुके होते हैं।
ममता कहती हैं, “जब आप फ़ुल-कवरेज फ़ाउंडेशन लगा रही हों तो थोड़ा सा ब्लश या ब्रॉन्ज़र भी लगाएं, ताकि आपके चेहरे का नेचुरल कंटूर और भी निखर के आए, अन्यथा आपका चेहरा बहुत सपाट और नीरस दिख सकता है।”
हमारी सलाह:
- Estee Lauder Double Wear Stay-in-Place Makeup With SPF 10, ₹1,800
- Bobbi Brown Foundation Stick, ₹3,700
- MAKE UP FOR EVER Ultra HD Foundation, ₹4,025
5. ज़्यादा रंगत देने वाली लिपस्टिक्स
जब बात पिग्मेंटेड लिप्स की हो, तो यह एक आम समस्या है कि ऐसे होंठों पर लिपस्टिक की रंगत ज़्यादा नहीं आती। आप चाहे लिपस्टिक को होंठों पर कितनी बार भी फिरा लें, लेकिन उसका रंग वैसा नहीं दिखता, जैसा आप चाहते हैं।
कई लोगों के लिए, इसकी वजह जेनेटिक्स सम्बंधित होती है – एक होंठ का दूसरे से ज़्यादा गहरे रंग का होना या फिर होंठों के किनारों पर एक हल्की पर्पल रंग की रिम का होना, जैसे हमेशा लिप लाइनर लगाया हुआ हो।
पिग्मेंटेड होंठों के लिए अच्छी लिपस्टिक ढूंढना इतना कठिन काम है कि इसे खोजने में पसीना आ जाए और साथ ही बैंक बैलेंस भी गड़बड़ा जाए। आपको ऐसी लिपस्टिक्स की ज़रुरत होती है जो आपको फ़ुल कवरेज दे सकें।
जब बात बिल्कुल एक समान रंगत पाने की हो, तो मेकअप आर्टिस्ट व हेयरस्टाइलिस्ट नेहा परमार की सलाह है कि लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होंठों पर हल्का सा कंसीलर या फ़ाउंडेशन लगाएं।
वो बताती हैं, “इससे पिग्मेंटेशन का दिखना कम हो जाता है, लिपस्टिक के लिए स्मूथ बेस तैयार होता है और होंठों पर लिपस्टिक का शेड उभर कर आता है।”
यदि आपकी लिपस्टिक ज़्यादा पिग्मेंटेड नहीं है, तो ममता की सलाह है कि लिप-लाइनर ट्रिक आज़माएं। “एक्स्ट्रा कवरेज पाने के लिए लिपस्टिक लगाने से पहले पूरे होंठों पर लिप लाइनर लगाएं। यदि आप मैट लिप्स नहीं चाहती, तो आप केवल लिप लाइनर लगा कर उस पर महीन ग्लॉस लगा सकती हैं।”
हमारी सलाह: