
स्किनकेयर एसिड की हो समझ, भले ही केमिस्ट्री से हो नफरत
ए, बी और विटामिन सी जैसा ही सरल
यह आपकी प्राथमिकताओं के आधार पर निर्भर करता है, कि एसिड का नाम सुनकर आपके सामने किस तरह की तस्वीरें आती हैं, डेक्सटर की लैब में बुदबुदाते तरल पदार्थ या फिर पिछली फुल मून पार्टी में छलकते जाम। हालांकि, सौंदर्य के क्षेत्र से जुड़े लोगों के अनुसार, स्किनकेयर एसिड्स का आपके 2019 ब्यूटी रेजिमेन में एक प्रमुख स्थान होना चाहिए। एंटी एजिंग क्रीम और एक्सफोलेटिंग टोनर के लेबल देखकर लगता है, ये बहुत खराब और कठोर होंगे – उनसे बिल्कुल विपरीत, जो आप अपने ऊपर इस्तेमाल करना चाहते हैं। पर अगर आप इनका सही मात्रा में माप कर उपयोग करेंगे तो यह बेहद प्रभावी होंगे।
विटामिन सी एक प्रदूषण रोधक, त्वचा को चमकाने वाला सुपरहीरो है और सही मायने में अपनी एक मार्वल मूवी का हकदार भी है, वह भी दरअसल एक एसिड है। ऐसे ही रेटिनोल भी, मुहांसों के खिलाफ युद्ध में शामिल एक गोरिल्ला फाइटर की तरह है। ग्लाइकोलिक एसिड (एक फ्रूट-बेस्ड एसिड) आपके इस सवाल का उत्तर है, “क्या, जेनिफर लोपेज 50 साल की है? तो अगर आप भी जेनी जैसी सही दिखना चाहती हैं, तो इन दो विशेषज्ञों की राय जानिये, जो आपको स्किनकेयर एसिड के सही इस्तेमाल, फायदे और आपकी जरूरत के अनुसार सही एसिड चुनने के बारे में बता रही हैं।
स्किनकेयर एसिड की सही समझ
द ऐजलेस क्लिनिक की मेडिकल हेड, डॉ. हर्षना बिजलानी कहती हैं, “कोई भी पदार्थ जिसका पीएच लेवल (हाइड्रोजन क्षमता) कम होता है, उसे एसिड कहते हैं।” एंटी एजिंग, एंटी एक्ने, सूखेपन की समस्या को रोकने से लेकर- एसिड रोमछिद्रों को खोलने और त्वचा को चमकदार बनाने और पिगमेंटेशन और मुहांसों के इलाज में भी मददगार हैं।
डर्मेटोलॉजिस्ट रश्मि शेट्टी विस्तार से बताती हैं, “ए एच ए (अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड) फलों से मिलते हैं, जो बहुत ही हल्के, पानी में घुलनशील होते हैं। यह कोमलता से त्वचा की सतह पर से मृत त्वचा की कोशिकाओं को अलग करते हैं, और फिर आसानी से चमकदार और साफ त्वचा दिखने लगती है।” बच्चों के उत्पाद में हायल्यूरोनिक एसिड, ग्लाइकोलिक एसिड, लैक्टिक और सिट्रिक एसिड होता है, क्योंकि ये सभी प्रकार की त्वचा के लिये अच्छे हैं।

शेट्टी कहती हैं, “दूसरी तरफ, बी एच ए (बीटा हाइड्रॉक्सी एसिड) का मॉलिक्यूलर ढ़ांचा तेल में घुलनशील है, जो त्वचा के अंदर गहराई में जाकर सीबम में मिक्स हो जाता है, जिससे तेलीयता कम होती है और मुहांसे और ब्लैकहेड्स कम होने लगते है।” सबसे आम बी एच ए, सैलिसिलिक एसिड है, जो एंटी एक्ने उत्पादों में पाया जाता है।
दोनों स्किनकेयर एसिड्स के मुकाबले में, ए एच ए सबसे हल्का और कम रिस्की है। बिजलानी कहती हैं, “केमिकल पील्स हालांकि विशेषज्ञों द्वारा प्रशस्त होते हैं, पर कॉस्मेटिक उत्पादों की तुलना में ज़्यादा कठोर होते हैं, इसलिये इन्हें इस्तेमाल करने के बाद उचित देखभाल भी बहुत ज़रूरी है।”
बिलकुल टिंडर-डेट की तरह, आप अपने एसिड्स का इस्तेमाल भी प्यार और दृढ़ता के साथ करिये, इन्हे भी अपने दोस्तों की श्रेणी में शामिल कर लीजिए। शेट्टी सलाह देती हैं, “प्रोडक्ट में कितना एसिड है, इस पर खास ध्यान दें। प्रोडक्ट में एसिड का कॉन्सेंट्रेशन 2 से 10 प्रतिशत के बीच होना चाहिये, ये त्वचा पर कोमल होते हैं।”

उपयोग करें, दुरुपयोग न करें
अपने लिये सही एसिड और उपयुक्त तीव्रता का चुनाव करने के लिये, आप डॉक्टर से सलाह लें और उत्पाद का पैच टेस्ट करें (खासतौर से अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है)। यदि कोई रिएक्शन नहीं होता है, तो शुरुआत में उसे एक दिन छोड़कर इस्तेमाल करें और फिर जब आपकी त्वचा इसकी आदी हो जाये, तो रोज़ाना कर दें।
बिजलानी मानती हैं, कि एक ही रूटीन में कई तरह के एसिड्स के एक साथ उपयोग से परहेज़ करना चाहिये। ये बेमेल हो सकते हैं और आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। बिजलानी सलाह देती हैं, “एक समय पर एक ही प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें (वह कुछ एसिड्स का मिश्रण भी हो सकता है) या एक विशिष्ट प्रकार का एसिड जो आपकी समस्या को टारगेट करता हो। यदि आपको यह कंफ्यूसिंग लगता है, तो अपने प्रोडक्ट को डर्मेटोलॉजिस्ट के पास ले जायें जो आपके लिए सही रूटीन बना सकें। एसिड-बेस्ड प्रोडक्ट आपकी त्वचा को सूरज के प्रति अधिक संवेदनशील बना देते हैं, इसलिये दिन में या समुद्र किनारे पर छुट्टियां बिताते समय इन्हें लगाने से बचें।
अब आप – हमारे रडार पर हर बजट के लिए उपयुक्त, सबसे अधिक बिकने वाले उत्पादों के साथ – एसिड ट्रिप पर जाने के लिए पूर्णतया तैयार हैं।
हर जरूरत के लिए उपयुक्त स्किनकेयर एसिड

हायल्यूरोनिक एसिड नमी से वंचित त्वचा की गहराई तक जाकर हाइड्रेशन प्रदान करता है
Nykaa Skin Secrets Pearl + Hyaluronic Acid Sheet Mask
मूल्य: रुपए 100

Clinique Moisture Surge 72-Hour Auto-Replenishing Hydrator
मूल्य: रुपए 890

GLAMGLOW Superserum
मूल्य: रुपए 3,900

सैलिसिलिक एसिड धब्बों और मुहांसों से निपटता है
Neutrogena Oil-Free Acne Face Wash
मूल्य: रुपए 549

Innisfree Bija Trouble gel cream
मूल्य: रुपए 990

Mario Badescu Anti Acne Serum
मूल्य: रुपए 1,400

ग्लाइकोलिक एसिड त्वचा से मृत कोशिकाएं निकालकर स्किन को चमकदार बनाता है
Dr. Sheth’s Gulab And Glycolic Toner
मूल्य: रुपए 499

NIP+FAB Glycolic Fix Cleansing Pads
मूल्य: रुपए 800

Pixi Glow Tonic
मूल्य: रुपए 1000

लैक्टिक एसिड सुपर संवेदनशील त्वचा वाले लोगों के लिए ग्लाइकोलिक का एक ज़्यादा कोमल और उतना ही प्रभावी संस्करण है
The Ordinary Lactic Acid 10% + HA
मूल्य: रुपए 2,100

Drunk Elephant T.L.C. Sukari Babyfacial
मूल्य: रुपए 5,600

Aveeno Daily Moisturizing Body Yogurt Lotion, Apricot & Honey
मूल्य: रुपए 490

एस्कॉर्बिक एसिड, जो वास्तव में सिर्फ एंटीऑक्सीडेंट विटामिन सी है, फ्री रेडिकल्स से लड़ता है, रेखाओं से निपटता है और त्वचा को उज्ज्वल करता है
Garnier Skin Naturals Fresh Mix Vitamin C Face Serum Sheet Mask – Orange
मूल्य: रुपए 150

The Body Shop Vitamin C Glow Boosting Moisturiser
मूल्य: रुपए 1,845

Kiehl’s Powerful Strength Line Reducing Concentrate
मूल्य: रुपए 5,100