
7 सर्वश्रेष्ट बोर्ड गेम, जो आपकी दोस्ती और आत्मसम्मान दोनों को ही नष्ट कर सकते हैं
आपके लिए हमारे पास सिर्फ दो शब्द हैं – ड्रा फोर
जब आपके घर की पार्टी में दिल्ली वर्सेज़ मुम्बई पर वाक-युद्ध शुरू होने लगे, तो आप ऊनो गेम को हस्तक्षेप का माध्यम बनाने के बारे में सोच सकते हैं। पर, सर्वश्रेष्ट बोर्ड गेम भी आपके सामाजिक जीवन पर बुरे से बुरा प्रभाव डालने में सक्षम हैं, और यह उससे बेहतर कौन समझेगा, जिसने कभी भी ‘ड्रा फोर’ कार्ड पर ‘ड्रा फोर’ कार्ड चला हो और अगली बारी उसके बेस्ट फ्रेंड की हो। अगर इन निर्दयी ‘ड्रा फोर’ और ‘डील ब्रेकर’ जैसी चालों के बाद भी आपकी दोस्ती बनी रहती है, तो समझ लीजिये कि आपकी दोस्ती मोदी-शाह की पार्टनरशिप से भी ज़्यादा मज़बूत है।
बोर्ड गेम आपके रिश्तों की असली अग्निपरीक्षा हैं।
यदि आप भी देर रात तक होने वाले शोर की शिकायतों और टूटे हुए मोनोपोली बोर्ड्स से रूबरू होते हैं, तो तीसरे विश्व युद्ध से बचने के लिये, अपनी ‘गेम-नाइट्स’ में हमारे पसंदीदा सबसे खतरनाक बोर्ड गेम्स को चुनकर देखिये।
पिक्शनरी (Pictionary):
किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि वेन गोग की ‘द स्टारी नाइट’ की पहली प्रति लैंडस्केप होगी। लेकिन अगर आपकी अभिव्यक्ति बेहतरीन फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ के दर्शील सफारी की तरह भी नहीं है, तो आपको इस गेम से बाहर ही बैठना चाहिये। इस गेम का लक्ष्य रोजमर्रा की वस्तुओं को चित्रित करना है और यह कितना मुश्किल हो सकता है? अत्यधिक दुखदायी!
मुझे इसका अहसास तब हुआ, जब मेरे ‘फार्मासिस्ट’ के चित्र को ‘ट्विटर’ पर शेयर करके मज़ाक उड़ाया गया। इसके बाद मेरे लिए तो ‘लौवर म्यूजियम’ के दरवाज़े हमेशा के लिये बंद हो गये हैं।
फैसला- अगर आपका चित्रकारी में हाथ तंग है, तो आप कृपया ‘एम एस पेंट’ तक ही सीमित रहें।
मोनोपॉली डील (Monopoly Deal):
क्या आप अपने दोस्तों के साथ ‘मोनोपॉली डील’ खेलने के बाद, यह उम्मीद करते हो, कि गेम खत्म होने के बाद भी आपकी दोस्ती कायम रह सकती है? तो आप बहुत भोले हैं। ‘मोनोपॉली डील’ से जितनी बार ‘गेम-नाइट्स’ में तोड़फोड़ हुई होगी, उतनी बार तो ‘मेरिल स्ट्रीप’ को भी ऑस्कर नॉमिनेशन नहीं मिला होगा।
इस कार्ड गेम का एक ही एजेंडा होता है- सबसे पहले तीन सेट प्रोपर्टी और 10 मिलियन डॉलर जीतने हैं। जो नहीं पता वह यह है कि, यह गेम आपको ब्लॉक करने के लिए आपके ही दोस्तों को आपके विरुद्ध गठबंधन करने को मजबूर कर देता है। यहाँ तक की, आप गेम में अपने पिता के ऋण क्लेक्टर वाली चाल का बदला लेने के लिए, डील ब्रेकर तक खेल जाते हैं। जब स्थानीय पुलिस, पार्टी पर रोक लगाने आ जाए तो आप यह कह सकते हैं कि गेम अच्छा चल रहा है। यह सच्ची कहानी है। मोनोपॉली पैसे से भी ज़्यादा सच्ची।
फैसला- आपको प्रोपर्टी या दोस्तों में से किसी एक को खोना ही पड़ेगा। मोनोपॉली डील में आपकी कभी भी हर स्थिति में जीत नहीं हो सकती।
टैबू (Taboo):
टैबू शब्द के समानार्थी शब्द हैं -निषेध, प्रतिबंधित, वर्जित। जैसे कि नाम है, पार्टियों में वैसे ही इस गेम में होता है। अगर एक लाइन में इस गेम के बारे में कहा जाये, तो आपके टीम मेंबर्स को आपके शब्द का अनुमान लगाना होता है और आप कार्ड में लिखे टैबू शब्दों का उपयोग नहीं कर सकते। यह गेम तब और अधिक मुश्किल हो जाता है, जब कोई व्यक्ति आपके पीछे खड़े होकर, आपके शब्दों को चेक करता है और समय सीमा का ध्यान रखता है। जैसे-जैसे समय खत्म होने लगता है, आपको मानव टाइम बम जैसा महसूस होने लगता है।
फैसला- अगर आप फेल हो गये, तो वह चार अक्षर का शब्द और उससे जुड़े समानार्थी आपको मिल जाते है।
स्क्रेबल (Scrabble):
अमेरिकन आर्किटेक्ट अल्फ्रेड मॉशेर बट्स ने स्क्रेबल तब डिज़ाइन किया, जब, यूनाइटेड स्टेट्स में ‘ग्रेट डिप्रेशन’ का दौर चल रहा था और तब से लेकर अब तक यह गेम घबराहट पैदा कर रहा है। बढ़ती उम्र में, मेरे पास दो डिक्शनेरी थी- ऑक्सफ़ोर्ड और कॉलिंस। 24 साल की उम्र में, मेरी पूर्व रूममेट -राज्य स्तर की स्क्रेबल चैंपियन- ने मुझे एक तीसरी तरह की स्क्रेबल डिक्शनेरी से वाकिफ कराया।
उसके अनुसार, बच्चों की बड़बड़ जैसे Fy, Za और Zeds, सब अंग्रेजी शब्द हैं। बस फिर क्या था, मैंने थोड़े ही दिन बाद जगह बदल ली।
स्क्रेबल में दो ही तरह के खिलाड़ी होते है- चाणक्य जैसे जो तीन अंग्रेजी वर्णो को ‘SAX’ में बदलकर 150 प्वाइंट्स कमा लेते हैं और दूसरे ‘चार्ली ब्राउन्स’ की तरह, जो ‘DISAPPOINTMENT’ जैसे भारी शब्द से भी सिर्फ 24 प्वाइंट्स ही हासिल कर पाते हैं।
कई सालों तक ‘QATS’ और ‘JO’ जैसे बिना मतलब के शब्दो पर लड़ने के बाद, मैंने अपने घर में जनहित में यह नियम जारी किया कि – खेलते समय सिर्फ उन्हीं शब्दों का इस्तेमाल करें जो आप अपने बॉस को टेक्स्ट मैसेज में लिख सकते हैं।
फैसला – रात में स्क्रेबल खेलने के लिये पांच दोस्तो को बुलाये, तभी स्क्रेबल से बचा जा सकता है (यह चार खिलाड़ियों का गेम है)।
सेटलर्स ऑफ कैटन (Settlers of Catan):
इस गेम का लक्ष्य, चोरों से बचते हुये सड़क और नगर बनाना। वही जीतता है, जो पहले 10 पॉइंट बना लेता है। गेम का एक सेशन अगर दो घंटे से ज्यादा चलने लगे तो म्युनिसिपल बाबुओं से सहानुभूति सी होने लगती है, और इमारतों के ढांचे बनाने का मजा खत्म होने लगता है।
ऐसी ही एक शाम, हम शहर बसाने वालों के लिए चीज़ें थोड़ी अस्थिर होने लगी। कैटन का तीसरा राउंड चल रहा था, हमारे संसाधन कम हो रहे थे, चोर बार-बार मेरे मैनेजर को ब्लॉक कर रहे थे और व्यापार करते हुए ऊँची आवाज़ में गालियों का आदान प्रदान होने लगा। स्वाभाविक था, बार मैनेजर और बाउंसर्स ने हम छहों को बार से बाहर निकाल फेंका।
शराब और छल के आवेश में, कैटन का यह गेम आपके अहम् को पूरी उम्र चोट पहुंचाता रहता है।
फैसला- आपके शहर और व्यवस्थाएं सभी नकली हैं लेकिन दोस्ती असली है, इसलिये दोस्ती बचाने के लिये केटेन खेलने से बचें।
ऊनो (UNO):
कुछ महीने पहले, @realUnogame (ऊनो का आधिकारिक ट्विटर हैंडल) ने ऊनो विला को तहस-नहस कर दिया। निर्माताओं ने घोषणा की कोई भी ‘पॉवरकार्ड’ से गेम को खत्म कर सकता है। ज़ाहिर है, इंटरनेट पर इमरजेंसी जैसी स्थिति हो गई। अगर खेल के निर्माता ही खेल के असली नियम नहीं जानते, तो जनसाधारण से कैसे उम्मीद कर सकते हैं?
ऊनो ने मुझे निढाल, रंगहीन एवं अनिद्रा से ग्रसित स्थिति में पहुँचा दिया है। काश, की सिर्फ एक बार मैं ‘रिवर्स कार्ड’ का इस्तेमाल कर, फिर से उस समय में पहुँच सकती और खुद को उस सबसे पहले खेल का हिस्सा बनने से रोक पाती!
फैसला- ऊनो नियम तोड़ने वालों के लिए स्वर्ग है, कानून का पालन करने वाले लोगों को इससे दूर रहना चाहिये।
चेरेड्स (Charades):
अगर ‘क्यूनटिन तारनटिनो’ ने ‘किलबिल’ बनाने से पहले इस गेम की खोज कर ली होती तो, ‘उमा थुरमैन’ का किरदार अपने दुश्मनों को हराने के लिये चेरेड्स के गेम की चुनौती देता। तकलीफ दुगनी हो जाती और इस्तेमाल किए गए नकली खून की मात्रा आधी।
मूक अभिनय वाला यह गेम वैसे तो बड़ा सादा है, पर अगर आपने अभिनय सही कर दिया, तो ख़ुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहता। सालाना पारिवारिक समारोह में मेरे कज़न को ‘मास्टर ऑफ सेक्स‘ का अभिनय करते देखने में उतना ही मज़ा मिला, जितना गोवा में 180 रूपये में कैप्टन मॉर्गन की क्वाटर बोतल खरीदने में आता है।
आपके आगामी ‘गेम-नाइट्स’ के लिये मेरे गोला बारूद में एक से एक पटाखा हैं – गुरू सुलेमान, चेला पहलवान।
फैसला- अंत में या तो आप एक सफल अभिनयकर्ता बन जाएंगे, या ढेर सारी मिडिल फिंगर के सैल्यूट के हक़दार।