
"मैंने पहल की... और जाना कि प्यार की खोज मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा आसान थी"
सोशल डिस्टेंसिंग के दौरान प्यार की इस चिंगारी को कैसे जिंदा रखा जाए
आधी रात को एक ऐसा सरप्राइज़ मिला कि दोबारा नींद के आगोश में जाने का रास्ता ही बंद हो गया। एक ऐसा मैसेज जिसे पढ़ते ही एकाएक हजारों जवाब लांच हो गए, “मैं पिछले एक महीने से इस व्यक्ति को डेट कर रही हूं जिसे मैं बम्बल पर मिली थी। वह एक तरह से मेरे लिए बिलकुल परफेक्ट है।”
“क्या मतलब डेटिंग? हम तो पिछले कई महीनों से लॉकडाउन में हैं!” सबने एक ही सुर में सवाल उठाया।
इस लॉकडाउन में, जब हम जैसे कई लोगों ने हफ्तों से अपनी फैमिली और करीबी दोस्तों को भी नहीं देखा है, यह विचार अवास्तविक सा लगता है कि आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं, उसे पसंद करने के लिए उसके साथ क्वॉलिटी टाइम बिताते हैं, और यहां तक की एक नई रिलेशनशिप को विकसित होते हुए देख सकते हैं।
वह एक शर्मीली सी लड़की थी – पुराने दिनों में भी, जहां एक तरफ हम लोग बार में बैठकर बेझिझक कॉकटेल आर्डर किया करते थे और दूसरों के साथ मौज-मस्ती करते थे, तो वह किसी इच्छुक अजनबी के साथ बातचीत करने में भी संकोच महसूस करती थी। इसलिए, इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं थी कि हम उससे एक-एक बात की डिटेल चाहते थे।
उसने बताया, “वास्तव में, मैंने ही बातचीत की शुरुआत की। बम्बल पर महिलाओं को ही पहल करनी होती है।”
हमारे आश्चर्य को महसूस करते हुए, उसने कहा, “यह मेरी अपेक्षा से कही ज़्यादा आसान था, क्योंकि वास्तव में इस ऐप में इतने सरल कन्वर्सेशन-स्टार्टर्स हैं, जिनका उपयोग आप किसी के भी साथ चैटिंग शुरू करने के लिए कर सकते हैं। मैंने पहले कभी भी इतना आत्मविश्वास महसूस नहीं किया।”
उसकी बातें सुन कर, हम भी सोचते हैं कि काश असल ज़िन्दगी में हमारे पास भी ऐसा कुछ होता जो हमारी पहली डेट पर छाई उस अजीबोगरीब सी चुप्पी को तोड़ने में हमारी मदद करता।
“वह एक आर्सेनल फुटबॉल फैन है जो घी में डूबे हुए आलू के परांठों का बेहद शौक़ीन है और जिसे यह स्वीकार करने में कोई झिझक नहीं होती कि उसने ह्यूग ग्रांट की हर एक रॉम-कॉम देख रखी है। और हां, यह भी कि उसे मकड़ियों से बहुत डर लगता है।”
उसने हमें बताया, “उसके साथ मैच मिलने के आधे घंटे के अंदर-अंदर ही मुझे उसके बारे में यह सब पता चल गया। इस ऐप में सवालों और जवाबों का एक मजेदार खेल है, जिसकी मदद से आप एक दूसरे के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं, वो भी बिना ऐसा महसूस किये जैसे कोई इंटरव्यू दे रहे हों। बिना किसी दिखावे के, आप जैसे हैं वैसे ही खुद को प्रदर्शित करते हुए एक-दूसरे से जान पहचान बढ़ा सकते हैं। मैंने उसे बताया कि मैंने ह्यूग ग्रांट की कोई भी फिल्म नहीं देखी है; तो, हमने अपनी पहली ऑफिशिअल डेट पर साथ में नॉटिंग हिल देखी।”
घबराते हुए हमने कहा, “रुको! अब यह मत कहना कि तुम उससे मिलने गई थी।”
फिर पता चला, उनकी रोमांटिक डेट बम्बल पर एक वीडियो चैट पर हुई थी; अपने-अपने सोफों पर बैठे, हाथ में पॉपकॉर्न लिए, और फ़ोन को अपने ठीक सामने एडजस्ट करके ताकि वे एक दूसरे के रिएक्शंस देख सकें। खैर, अब तो हमें लगता है, ह्यूग ग्रांट की फैन लिस्ट में हमारी दोस्त का नाम भी शामिल हो गया है…
वह कहती है, “मैं सोच भी नहीं सकती थी कि बम्बल जैसे एक ऐप पर मुझे कोई ऐसा पार्टनर मिल सकता है जिसके साथ मेरे विचार इतने मिलते हैं। उनके इन-ऐप फीचर्स के साथ, मैंने बहुत सुरक्षित और नियंत्रित महसूस किया और इनकी मदद से हमारी बातचीत ने कई रोमांचक मोड़ तय किये।”
वह हंसते हुए कहती है, “शुक्र है, बम्बल में फोटो वेरिफिकेशन फीचर भी है, इसकी बदौलत मुझे पता था कि मैं किसी नकली प्रोफाइल वाले व्यक्ति या किसी रोबोट से चैट नहीं कर रही हूं।”
सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़ी अनिश्चितता के कारण, उन्होंने अपने रिश्ते को सोच समझकर, धीमी गति से आगे बढ़ाने का फैसला किया है। लेकिन, हम उसकी आवाज़ में वह ख़ुशी सुन सकते हैं। आगे जाकर, वह उस व्यक्ति से व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए बहुत उत्साहित और आशावादी है। इतना कुछ, अपने ही घर में सुरक्षित रहते हुए या शुरुआत में बिना नंबर एक्सचेंज किये, अविश्वसनीय सा प्रतीत होता है। डेटिंग का भविष्य अब बम्बल के साथ है!
वीडियो चैट पर अगली डेट के लिए, उन्होंने एक दूसरे के कुकिंग स्किल का पता लगाने की ठानी है – दोनों आलू के पराठें बनाने का अपना-अपना हुनर पेश करेंगे। जो जीतेगा उसे ताउम्र शेखी बघारने का मौका मिलेगा, और पहली मुलाकात पर घर के बने खाने से उसका स्वागत भी होगा। आज का स्कोर है: लॉकडाउन – 0, लव – 1!
App Store या Google Play Store से अब बम्बल डाउनलोड करें