
20 भारतीय महिलाओं की पहली बार सोलो ट्रेवल ट्रिप पर जाने वालों के लिए कुछ सलाह
एक अज्ञात दुनिया में कदम रखने के लिए कुछ मददगार सोलो फीमेल ट्रेवल टिप्स
ये कहावत, ‘पूरी दुनिया अपनी मुट्ठी में कर लो’ – सुनने में बहुत ही रोमांचक लगता है और आपको अपनी पहली सोलो फीमेल ट्रिप पर निकल पड़ने का साहस देने के लिए काफी है। लेकिन जैसे ही आप उस पर अमल करना शुरू करते हैं, ढेरों चिंताएं आपको घेरने लगती हैं। “मेरा सामान खो गया तो क्या करूंगी?” “बैग में रखी बैटरी का पैकेट फट गया तो क्या होगा?” “बिना लोकल पुलिस की नज़र में आए एक छुरा कैसे खरीद पाउंगी?
हमारी आधी जिंदगी ऐसी रोमांटिक फ़िल्में देखते हुए गुजरी है, जहां प्रमुख महिला किरदार मन की शांति पाने के लिए एक सोलो वेकेशन पर निकल तो जातीं हैं, लेकिन बहुत जल्द खुद को एक अनजान देश में भटकता हुआ पातीं हैं, और फिर उन्हें मिलता है उनका सपनों का राजकुमार जो उन्हें उनकी सही मंजिल तक पहुंचाता है। हो सकता है, असल जिंदगी में, आप भी किसी खूबसूरत अजनबी से टकरा जाएं, जो एक मसीहा बनकर आपको बचाने आ जाए। लेकिन अधिक संभावना यह है, कि उस अजनबी को अपने गले पड़ने से रोकने के लिए, शायद आपको अपनी बुद्धि और सेल्फ-डिफेंस स्किल की मदद लेनी पड़ जाए। हम किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहना पसंद करते हैं, इसलिए हमने अपनी साहसी ट्वीक ट्राइब से आपके सफर को आसान बनाने के लिए कुछ सोलो फीमेल ट्रेवल टिप्स मांगी।

अब आपको अकेले भ्रमण करने से डरने की जरूरत नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार, किसी मजबूरी के तहत नहीं बल्कि अपनी मर्जी से अकेले ट्रेवल करने वाली महिलाओं की संख्या में 75% की वृद्धि हुई है। हो सकता है कि अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलने के लिए आपको एक सोलो ट्रेवल ट्रिप की ही आवश्यकता हो, जिसकी मदद से आप अपने काम और फैमिली के स्ट्रेस से कुछ दिनों के लिए मुक्ति पा सकें, नई जगहों का अनुभव लें और नए दिलचस्प लोगों से मिलने का मौका पाएं।
38 वर्षीय, दिव्या पाठक जो गुरुग्राम में वकील हैं, बताती हैं, “मैं कई सालों से एक सोलो ट्रिप पर जाने के बारे में सोच रही थी। लेकिन मेरे पिता हमेशा से बहुत रूढ़िवादी थे, मुझे बहुत कुछ करने की अनुमति नहीं थी।” फिर पिछले साल जून में, उनके पिता का अचानक हृदय परिवर्तन हुआ, और उन्होंने दिव्या से कहा कि ‘जाओ, घूम कर आओ।’ “उसके एक महीने बाद ही उनका निधन हो गया। अंतिम संस्कार के पांच सप्ताह बाद मैंने अपनी पहली सोलो ट्रिप की। इसके बाद मेरा आत्मविश्वास और अधिक बढ़ गया।”
यदि आप अकेले एक अज्ञात दुनिया में कदम रखने के लिए तैयारी कर रहीं हैं, तो हमने कुछ मददगार सोलो फीमेल ट्रेवल टिप्स इकट्ठा की हैं, जिनसे आपको अपने सामान की सुरक्षा, मेडिकल इमरजेंसी और अच्छे दर्शनीय स्थल खोजने में मदद मिलेगी। और हां, अपनी सनस्क्रीन साथ रखना ना भूलें।
20 महिलाओं द्वारा शेयर की गईं उनकी सोलो फीमेल ट्रेवल टिप्स
“किसी सुरक्षित शहर या देश से शुरआत करें, ताकि आपको छोटी-छोटी चीजों के बारे में चिंता करने की आवश्यकता न हो। वहां का लोकल खाना खाएं, लोकल दुकानों से खरीदारी करें (बड़े रिटेल स्टोर से बचें), और सुनिश्चित करें कि आपके पास एक अच्छा इंटरनेट डेटा प्लान हो।” – सोनल चिंचवडकर
“अपना एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं जिसपर सभी महत्वपूर्ण टिकटों, नंबरों और बुकिंग की जानकारी हो। ऐसे ग्रुप/क्रॉल के बारे में पता करके रखें, जहां आप जब चाहें लोगों से मिल सकें।” – रिया वोरा
“मैं अपने एक ख़राब अनुभव से बता रही हूं, अपनी ड्रिंक्स खुद खरीदें और जब आप किसी पब या नाइट क्लब में हों तो इसे अपनी दृष्टि से ओझल न होने दें। यदि कोई आपके लिए ड्रिंक खरीदने की पेशकश करता है, तो इसे खुद बनते हुए देखें ताकि आपको पता रहे कि इसमें क्या है।” – प्रीति*
“एक छोटी नोटबुक में इमरजेंसी नंबर और अपना होटल एड्रेस लिख कर अपने साथ रखें ताकि यदि फोन खो भी जाए तो वो काम आ सके।” – लामिया चीतलवाला
“एयरपोर्ट का खाना महंगा होता है, इसलिए चेक करें कि क्या आपका क्रेडिट कार्ड आपको किसी भी लाउंज में मुफ्त (या मामूली शुल्क) के साथ एंट्री प्रदान करता है। आप वहां पर फ्री फ़ूड और ड्रिंक्स का आनंद उठा सकते हैं।” – शाज़नीन हुसैन

“अपनी अंदर की आवाज़ सुनना बहुत जरूरी है। अगर कुछ भी गड़बड़ या गलत महसूस हो, तो उस जगह, व्यक्ति या चीज़ से दूर हो जाएं। इसके अलावा, इमरजेंसी के लिए अपने ट्रेवल डिटेल्स हमेशा अपने घरवालों के साथ शेयर करके रखें और उनसे संपर्क में रहें।” –नम्रता सिंह
“यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, ऐसे हॉस्टल/होमस्टे में रुकें जहां आप अपनी जैसे विचारधारा वाले या लोकल लोगों से मेलजोल बना सकें। लेकिन जगह के बारे में पहले पूरी तरह रिसर्च करें और सभी नियमों का पालन करें ताकि कोई परेशानी ना हो।” – सिमरन धुरंधर
“अपने सामान के लिए एक एप्पल का एयरटैग खरीद लें, खासकर यदि आप कई जगह रुकने वाले हैं। ऐसी स्थिति में आपका सामान लगातार इधर-उधर होता रहेगा। इस तरह, आप अपने सामान को ऐप की मदद से ट्रैक कर सकते हैं। यह एक अच्छा इन्वेस्टमेंट है।” – शाहाना तैय्यबजी
“किसी भी तरह का प्रोबायोटिक अपने साथ जरूर रखें। यदि आपको अलग-अलग तरह का खाना ट्राई करना पसंद है या आप कोई चीज पहली बार खा रहे हों, तो आपका पेट खराब भी हो सकता है। आप अपनी बची हुई ट्रिप बिस्तर में पड़े हुए नहीं बिताना चाहेंगे। ऐसे में एक प्रोबायोटिक आपकी रिकवरी को आसान बनाएगा।” – लावण्या वत्स
“अपना पासपोर्ट हमेशा किसी सुरक्षित जगह रखें। और जितना संभव हो, उस जगह की लोकल करेंसी अपने साथ रखें, क्रेडिट कार्ड्स के भरोसे ना रहें।” – चांदनी टंडन
“दो सूटकेस से ज्यादा के साथ ट्रेवल न करें।” – ध्वनि पारीख
“अपनी फ़ोन बैटरी को हमेशा चार्ज करके रखें और दो सिम कार्ड साथ में रखें। अपना पेट, पानी की बोतल और पर्स भरा रखें।” – झलक त्रिवेदी
“पहली बार सोलो ट्रेवल करने वाले, सूर्यास्त के बाद नई जगह पर घूमना टालें। किसी ग्रुप के साथ रहें।” – रीना पटेल गोघरी

“अपनी पहली ट्रिप के लिए, ऐसी जगह चुनें जहां आपके कोई जानकार रहते हों जो आपका लोकल कांटेक्ट बन सकें। आपको उनके साथ रहने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन उनकी मौजूदगी आपको हिम्मत देगी। अपनी इटिनेररी (ट्रेवल प्लान) उनके साथ शेयर करके रखें और कोई नई जगह जा रहें हों तो उन्हें बता दें।” – दिव्या पाठक
“सिगरेट या अल्कोहल लेना हो तो ड्यूटी-फ्री से खरीदें। जहां आप जा रहे हैं, वहां से ड्यूटी-फ्री शॉप्स पर सामान ज्यादा सस्ता मिलेगा।” – तारा*
“जरूरत से ज्यादा अल्कोहल का सेवन ना करें। अपनी सीमा का ध्यान रखें और उस हिसाब से अपनी ड्रिंक्स लें।” – आकांक्षा मगन
“हमेशा अपने साथ एक सीटी और छोटा चाकू रखें।” – राजी एल
“जहां भी आप जा रहे हैं, वहां के लोकल कल्चर और रीति-रिवाजों के बारे में जानकारी हासिल करें। उनके नियमों का सम्मान करना – चाहे वेश-भूषा हो या बोलचाल – हो सकता है यह आपको अनावश्यक लगे, लेकिन यह आपको लोकल लोगों से जुड़ने में मदद करेगा जो आपको खाने की सबसे अच्छी जगहों के बारे में बताएंगे।” – तृप्ति पटेल
“अकेले रहें, लेकिन लोगों के साथ मिले-जुलें।” – विजयलक्ष्मी सरमाह
“शहर के बीचोंबीच या मुख्य सड़कों के आसपास रहें ताकि आप आसानी से घूम-फिर सकें और सुरक्षा सम्बंधित कोई समस्या ना हो।” – श्रेया कौशिक
*अनुरोध पर नाम बदल दिए गए हैं