
सेक्षुअल इंटिमेसी को और बेहतर बनाने के लिए हमारी गाइड
8 प्रोडक्ट जो आपको चरम आनंद प्राप्त करा सकते हैं
कुछ पेरेंट्स शायद अपने बच्चों के सेक्स संबंधी सवालों का सामना करने के बजाय, उनका शीशे के सामने खड़े होकर तीन बार ‘ब्लडी मैरी’ कहना ज्यादा पसंद करेंगें। हमारे लिए प्यूबर्टी एक अजीबोगरीब अनुभव था, जिसमें हमने अपनी कोशिशों और गलतियों से सीखा। टीवी पर ऐड देखने के बाद लड़कों ने यह मानना शुरू कर दिया कि औरतों का खून नीला होता है जैसे कि हम कोई क्रिकेट टीम हों। लड़कियों को पता ही नहीं था कि क्लाइटोरिस क्या होता है – कुछ तो आज तक भी ये समझने की कोशिश में लगी हैं – और जिन्हें अपने जेंडर और सेक्षुएलिटी पर सवाल था, उनके पास अपनी अंतरात्मा से सवाल-जवाब करने के अलावा कोई चारा नहीं था।
80 और 90 का दशक हम जैसे बढ़ती उम्र के बच्चों के लिए बड़ा विचित्र समय था। हम उस जेनरेशन के बच्चे थे जो रवीना टंडन को ‘टिप टिप बरसा पानी’ में झरने के नीचे मटकता देखते थे, जबकि हमारे माता-पिता और बड़ों ने तो शायद कभी रेडियो के साथ गुनगुनाया भी नहीं होगा। लेकिन फिर भी हमें अपनी उभरती सेक्षुएलिटी से कोई सरोकार नहीं था। फिर इंटरनेट आया, जिसने हमारे सामने जानकारियों का पिटारा खोल के रख दिया लेकिन हमारे पास इन पर अमल करने का कोई साधन नहीं था। तो इसमें आश्चर्य की क्या बात है कि हम सेक्स की तरफ ऐसे घबराते हुए कदम बढ़ाते हैं जैसे कि किसी टैरेंटुला मकड़ी की खोह की तरफ जा रहें हों?
MyMuse के को-फाउंडर अनुष्का और साहिल गुप्ता का कहना है, “हमें अभी भी कुछ ऐसे मैसेज आते हैं कि हम ‘भारतीय संस्कृति’ के खिलाफ जा रहे हैं, हम सारी लोक-लाज ख़त्म करने पर तुले हैं।” लेकिन उनका कहना है कि ज्यादातर मैसेज सकारात्मक होते हैं।

उन्होंने बताया, “विशेष रूप से हमारे एजुकेशनल पोस्ट, क्योंकि जब सेक्स-एजुकेशन की बात आती है तो हम भारतीय इसके बारे में जानने और बातचीत करने के लिए बहुत आतुर रहते हैं।”
बहुत से सेक्स एड्यूकेटर, गायनोकोलॉजिस्ट, थेरेपिस्ट और सेक्स-पॉजिटिव कंटेंट क्रिएटर अपने प्लेटफार्मों के माध्यम से सेक्स, इंटिमेसी और रिप्रोडक्टिव वैलनेस से जुड़े सवालों के जवाब देने और सेक्स से जुड़े मिथक ख़त्म करने की कोशिश कर रहे हैं। इनकी मदद से अन्य सेक्षुअल वैलनेस ब्रांड्स को बढ़ावा मिलता है, जैसे MsChief और Leezu’s, जो ऐसी भारतीय जनता के लिए हैं जो अपनी सेक्षुएलिटी को समझने और अपनाने के लिए उत्सुक हैं।
जैसा कि फोर्ब्स ने बताया, रिसर्च एंड मार्केट्स नामक मार्किट रिसर्च फर्म के अनुसार सेक्षुअल वैलनेस मार्केट पर अधिकांश रूप से कंडोम का वर्चस्व है जो कि $180 मिलियन का अनुमानित मार्किट है। Inc42 का कहना है कि यह ज्यादातर ऑनलाइन बिकता है, लेकिन इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि लोग तो किराने की दूकान से सेनेटरी पैड तक छुप-छुप कर खरीदते हैं।

सेक्षुअल प्लेज़र – सेल्फ प्लेज़र हो या किसी पार्टनर के साथ – अभी भी एक प्रारंभिक स्टेज में है, इससे सम्बंधित जानकारी हासिल करने में लोग अभी भी झिझकते हैं, यहां तक कि ऑनलाइन स्पेस में भी, और इसका कारण है कि कस्टमर को अभी तक पता नहीं है कि यह लीगल है की नहीं। हालांकि टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार “अश्लीलता के आधार पर सेक्स टॉयज की बिक्री, प्रदर्शनी, विज्ञापन, इंपोर्ट या एक्सपोर्ट को प्रतिबंधित करने के लिए इंडियन पीनल कोड के सेक्शन 292 को लागू किया जा सकता है”, लेकिन अधिकांश ब्रांड यह सुनिश्चित करते हैं कि इनकी पैकेजिंग सभ्य दिखे और टॉयज लीगल चैनलों के माध्यम से प्राप्त किए जाएं। भारतीय संविधान हर नागरिक को प्राइवेसी का अधिकार देता है, इसलिए अपने बेडरूम में किसी भी प्लेज़र प्रोडक्ट का उपयोग करना कानून के खिलाफ नहीं है। यह जानने के बाद, यदि आप और जानकारी हासिल करने के लिए तैयार हैं, तो हमने इंडियन मार्किट में उपलब्ध बेस्ट सेक्षुअल वैलनेस ब्रांड्स में से अपनी पसंदीदा प्रोडक्ट लिस्ट तैयार की है। यदि आप उन लोगों में से हैं जिसने हाल ही में सेक्स करना शुरू किया हो (यदि आप सेक्स की शुरुआत को लेकर अनिश्चित हैं तो इसे पढ़ें) या अपनी इंटिमेसी को और बेहतर बनाना चाहते हैं, तो आपको इस लिस्ट में कई उपयोगी प्रोडक्ट मिलेंगें।
भारत में उपलब्ध सेक्षुअल वैलनेस ब्रांड्स में से हमारे पसंदीदा प्रोडक्ट्स
MsChief का क्लासिक ल्यूब
जब हम TTK हेल्थकेयर के नए सेक्षुअल वैलनेस ब्रांड, MsChief के लॉन्च पर गए, तो हमने इंडियन मार्केट में उपलब्ध एक अनोखा प्रोडक्ट देखा – मेकअप कॉम्पैक्ट के साइज़ का कंडोम रखने के लिए एक स्टाइलिश केस, जिसे देख कर आप बता नहीं सकते कि इसमें क्या है। इसे आप आसानी से अपने हैंडबैग में रख सकते हैं ताकि जब भी कंट्रासेप्शन की जरूरत हो आप हमेशा तैयार रहें।
ये नहीं तो आप उनका ल्यूब जरूर ले कर देखें। यह एक वाटर-बेस्ड लुब्रीकेंट है, एक्सपर्ट भी इनकी सलाह देतें हैं क्योंकि बाद में इन्हें आसानी से धोया जा सकता है। इससे किसी भी तरह के रिएक्शन होने की संभावना कम हो जाती है।
यह ल्यूब, पैराबेन्स, ग्लिसरीन और आर्टिफिशियल कलर से मुक्त है, और इसमें एलोवेरा और विटामिन ई के एक्सट्रेक्ट है, लेकिन सबसे रोमांचक बात यह है कि यह शुगर-फ्री भी है। आप सोच रहे होंगे कि लुब्रिकेंट्स और डायबिटीज का क्या संबंध है, लेकिन यदि आप ओरल सेक्स पसंद करते हैं, तो इससे बहुत फर्क पड़ता है। ऐसे ल्यूब जिनमें शक्कर (ग्लूकोज) होती है, उनसे यीस्ट इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है, ठीक वैसे ही जैसे ग्लिसरीन के साथ होता है।
MyMuse का ब्रीज़ सक्शन मसाजर
यह बॉडी-सेफ सिलिकॉन से बना एक कॉम्पैक्ट मसाजर है जो दिखने में भले ही एक छोटा सा उपकरण है लेकिन क्लाइटोरिस और निपल्स को स्टिम्युलेट (उत्तेजित) करने के लिए बहुत कारगर है। आप इसे शरीर के किसी भी हिस्से पर इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको उत्तेजित करता है।
इस डिवाइस में दस अलग-अलग पैटर्न हैं, और यदि आप इसे पहली बार आज़मा रहे हैं तो हम थोड़ा सरल तरीके से शुरुआत करने की सलाह देंगे। इसे अकेले या इंटरकोर्स के दौरान पार्टनर के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है। प्रत्येक उपयोग के बाद साबुन और पानी से धोना याद रखें।
Salad के अल्ट्रा-थिन कंडोम
आप सोच रहे होंगे कि केमिस्ट से मिलने वाले कंडोम की तुलना में इन कंडोम में ऐसा क्या अलग है?
Salad के वीगन कंडोम नेचुरल रबर लेटेक्स का उपयोग करके बनाए जाते हैं, जो हमारे देश के सस्टेनेबल रबर के जंगलों से प्राप्त होता है। इतने पतले (फिर भी काफी अवरोधक होते हैं) होने के अलावा, इस कंपनी के बारे में खास बात यह है कि उनके मुनाफे का 15% भारतीय स्कूलों और कॉलेजों में सेक्स-एजुकेशन की ओर जाता है।
Domina के फीमेल कंडोम
बाजार में महिलाओं के लिए उपलब्ध कंट्रासेप्टिव ऑप्शंस में Domina अपने फीमेल कंडोम के साथ शामिल हो गया है। इन्हें इंटरनल कंडोम के रूप में भी जाना जाता है, इन्हें आप पुरुषों के कंडोम के बिलकुल विपरीत कार्य करते हुए चित्रित कर सकतें हैं। इन्हें वजाइना में डाला जाता है और ये साइज़ में पुरुषों के कंडोम से बड़े होते हैं।
Pee Safe के विकास बागरिया द्वारा निर्मित, Domina ब्रांड के फीमेल कंडोम, नेचुरल लेटेक्स का उपयोग करके बनाए जाते हैं। लेकिन, उनमें लैवेंडर की खुशबू होती है, इसलिए यदि आपको कोई एलर्जी है या आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो इन्हें आजमाने से पहले आप अपने हैल्थकेयर कंसलटेंट से सलाह लें।
2 पैक के लिए ₹149 (फिलहाल सेल में हैं)
SKYN के लेटेक्स-फ्री कंडोम
बिना कंडोम के सेक्स करना उचित नहीं है। हालांकि, कुछ परिस्थितियों में, जैसे यदि किसी को लेटेक्स से एलर्जी हो, तो कंडोम से परहेज आपको लुभा सकता है। ऐसे में, आप चाहे तो SKYN आज़मा कर देख सकते हैं।
SKYN लेटेक्स के बजाय पॉलीआइसोप्रीन का उपयोग करके कंडोम बनाता है, एक वैज्ञानिक रूप से तैयार सिंथेटिक रबर जिसके बारे में उनका कहना है कि इसके इस्तेमाल के दौरान आपको बिल्कुल बिना कंडोम जैसा अनुभव होगा।
20 के पैक के लिए ₹509
BoldCare का एक्सटेंड डिले स्प्रे
40% पुरुषों को उनके जीवनकाल में कभी ना कभी प्री-मैच्योर इजैक्युलेशन की समस्या से गुजरना पड़ता है। यह आम बात है, और इसके पीछे कई बायोलॉजिकल और साइकोलॉजिकल कारण हो सकते है जैसे असामान्य हार्मोन लेवल, कोई पुराना सेक्षुअल ट्रॉमा, सूजन और इंफेशन, या तनाव और रिलेशनशिप संबंधी समस्याएं।
यह असुविधाजनक होने के साथ-साथ, कुछ लोगों के लिए शर्मनाक भी हो सकता है। ऐसे में, डिले स्प्रे आपको लंबे समय तक इंटरकोर्स का आनंद लेने में मदद कर सकता है। सरल शब्दों में कहें, तो यौन क्रियाओं को लम्बे समय तक खींचने के लिए, डिले स्प्रे उस जगह को थोड़ा असंवेदनशील बना देता है।
डिले स्प्रे में लिडोकेन नामक एक मुख्य इंग्रीडिएंट है। लिडोकेन का उपयोग, सही मात्रा में, सुरक्षित होता है और माइल्ड टॉपिकल एनेस्थेटिक के रूप में इस पर काफी गहन रिसर्च और टेस्ट किये गए हैं। पेनिस और उसके आस-पास की जगह पर इस स्प्रे का उपयोग (सुरक्षित दूरी से) करें।
Bleu के स्पाइरल कंडोम
नाम से घबराएं नहीं। यहां स्पाइरल का तात्पर्य कंडोम की टिप से है जो बहुत ही अनोखे आकार की है – नाकि यह कंडोम स्पाइरल है। Bleu के अनुसार, आप बाहरी उत्पादों के प्रयोग की बजाय, इसकी आकृति के माध्यम से क्लाइमेक्स में देरी कर सकते हैं।
इस कंडोम का हेड लचीला और रिब्बड बॉडी है, और यह शंख के आकार का है। हालांकि इसे मिक्स्ड रिव्यु मिल रहे हैं, लेकिन यह एक बार ट्राई करने के लायक अवश्य है। ये वीगन भी हैं और आपकी प्रत्येक खरीदारी पर, आप सेल का 5% ‘End AIDS India’ कैंपेन को दान कर सकते हैं।
The Sangya Project का S5 फुल सेट
The Sangya Project न केवल एक सेक्षुअल वैलनेस ब्रांड के रूप में कार्य करता है, बल्कि एक ऐसी जगह है जो सेक्स एजुकेशन के माध्यम से सेक्स और सेक्षुएलिटी के बारे में हमारी धारणाओं को चुनौती देता है, अलग-अलग कहानियों और अनुभवों को एक मंच देता है।
S5 एक स्ट्रैप-ऑन सेक्स टॉय है जिसमें दो भाग होते हैं: पेनेट्रेशन के लिए एक बिना वाइब्रेशन (कंपन) वाला डिल्डो, और साथ में एक हार्नेस-स्टाइल होल्डर जिसे व्यक्ति अपने हिप्स के चारों ओर बांधता है।
इसे आप किसी भी जेंडर या सेक्षुअल रुझान की परवाह किए बिना, किसी भी प्रकार के पेनेट्रेशन सेक्स के लिए उपयोग में ले सकते हैं।
You will love this
सेक्स कोई ऐसी चीज़ नहीं है जिससे हमें डरना चाहिए, या इसके बारे में बात करने से घबराना चाहिए। हमारा मानना है कि जितना ज्यादा ज्ञान बढ़ेगा, उतनी ही ज्यादा इंटिमेसी बढ़ेगी और हम अपनी इच्छानुसार आंनद प्राप्त कर सकेंगे।